बिलरियागंज आज़मगढ़:ग्राम मानपुर में डेढ़ सौ साल पुराना शिव मंदिर जर्जर

संवाददाता राजकुमार जायसवाल

बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के बाजार पटवध सरैया स्थिति ग्राम मानपुर में डेढ़ सौ साल पुराना शिव मंदिर अपनी जर्जर व्यवस्था जिर्ण शिर्ण होता जा रहा है जिसकी चिंता अभी तक किसी को नहीं जिसमें मंदिर के पुजारी संन्तविजय पांडेय ने बताया कि विगत वर्ष पुर्व हमारे भाई तिलकधारी पान्डेय मंदिर को मरम्मत करवया फिर कुछ वर्ष हो जाने पर फिर मंन्दिर का पिछला हिस्सा गिर रहा है और मंन्दिर की देख रेख कर रहे अजय पाण्डेय ने बताया कि इस मंदिर को मेरे पुर्वजों द्वारा बताया गया कि यह मंदिर के पास एक विशालकाय वृक्ष था और मेरे बाबा अक्षैबर महराज वृक्ष के पेड़ के तने में जल दिया करते थे और एक दिन स्वपन में उन्हें शिव लिंग दिखाई दिया जिसमें जमींदार होने के कारण गांव के लोगों को बुलाकर सारी बातें बताई लेकिन लोगों ने पेड़ के अगल बगल काफी खोजबीन किया लेकिन शिव लिंग दिखाई नहीं दिया लोग मायुस हो गये और फिर सपने में शंकर भगवान ने बताया कि तुम जब सबको बता दिए हों पुजा पाठ करवाओ सभी के सामने शिव लिंग प्रगट हो गा उसकी वहीं पर रख कर पुजा पाठ करो और किसी को कोई भी परेशानी हो ने पर शिव लिंग से सटा कर किसी को कुछ दे दोगे तो निरंतर आगे बढ़ते जायेगे और ऐसा हुआ आज भी सावन में दुर दराज से श्रद्धालु आते हैं और रुद्राभिषेक करवाते हैं साथ में समय समय पर लोग रामचरित मानस पाठ , करवाते रहते हैं और दुर दराज से आए श्रद्धालु दर्शन पूजन अर्चन करते हैं जिसमें उन्होंने बताया कि इस मंदिर को गिरता देख पुर्व प्रधान ने कोई सहयोग नहीं दिया साथ में गांव अपने अपने चहेतों के यहां नाली,इंटरलाकिग, सड़क आदि कार्य किया और इस मंदिर पर आने जाने के लिए कोई बढ़िया रास्ता बनवाना मुनासिब नहीं समझे जिसमें एक दो तरफ से रास्ता है वह भी जिर्ण शिर्ण होता जा रहा है और इस मार्ग पर दो पहिया वाहन से जाना भी ठीक नहीं है और तो और इस शिव मंन्दिर पर कोई भी सरकारी हेन्डपाईप , लाईट, रास्ता नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं मंदिर के पुजारी संन्तविजय पांडेय को आज तक कोई आवास भी सरकार से नहीं मिला जिसमें करकट से मंडई डालकर गुजर बसर कर रहे हैं मानपुर ग्राम सभा के लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त मंदिर का जीर्णोद्धार कराये जाने की मांग करते हुए रास्ता , हेन्डपाईप,लाईट, आदि की व्यवस्था कराये जाने की मांग किया है ताकि श्रावण मास में श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन अर्चन में कोई परेशानी ना हो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

60 वर्ष से अधिक और दिव्याग के लिए नियर टू होम कोशिश सेंटर के लिए दिशा निर्देश

Fri Jun 11 , 2021
प्रखंड रिपोर्टर- विक्रम कुमार कोरोना वायरस से लड़ने एवं सुरक्षा देने के लिए सरकार की ओर से वृहत पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण कार्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 45 आयुवर्ग से ऊपर […]

You May Like

advertisement