दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : एक गूंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में निरंतर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने संस्था के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कहा एक व्यक्ति एक वृक्ष की जिम्मेदारी लेगा तो निश्चय ही यह वृक्ष हो पाएंगे इसलिए हम सब का फर्ज बनता है हम वृक्ष लगाए और दूसरे लोगों को जागरूक करें आज इसी कड़ी में बिहारीपुर सिविल लाइंस क्षेत्र में एक व्यक्ति एक वृक्ष का वितरण किया गया और उन्हें शपथ दिलाई गई कि इसकी हम जिम्मेदारी से देखभाल करेंगे और लोगों को भी वृक्ष लगाने के लिए जागरूक करेंगे जिससे आसपास का वातावरण अच्छा और स्वच्छ हो सके वृक्षारोपण अभियान की संयोजक आशा सिंह ने कहा संस्था द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरा किया जाएगा संस्थान ने एक नारा दिया है एक व्यक्ति एक वृक्ष एक गूंज का यही लक्ष्य जिसे पूरा करने के लिए सभी लोग जी जान से कार्य करेंगे और आसपास का वातावरण अच्छा बनाने के लिए वृक्ष अवश्य लगाएंगे । तथा उसकी देखभाल करेंगे वृक्ष वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर), संयोजक आशा सिंह, पूनम, डॉ विनय कुमार सिंह, सीमा, श्वेता सिंह, मोहित,द्रवित, प्रवीन सिंह, पारस सिंह, विजय , हर्षित कुमार, अनमोल यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।