जालौन:एट कोंच शटल ट्रेन का एक फेरा और बढ़ाया जाये-
यात्री हित में उरई एवं एट जंक्शन पर डिस्प्ले लगाई जाये- नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया

एट कोंच शटल ट्रेन का एक फेरा और बढ़ाया जाये-
यात्री हित में उरई एवं एट जंक्शन पर डिस्प्ले लगाई जाये- नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया

यूपी,जालौन कोंच केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा को भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने एक ज्ञापन सौंपकर एट कोंच शटल ट्रेन का एक फेरा और बढ़ाये जाने की मांग करते हुए एट जंक्शन पर बरोनी मेल कुशीनगर एक्सप्रेस एवं साबरमती एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर उरई और एट जंक्शन पर डिस्प्ले लगाये जाने की प्रभावी मांग की केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा को कोंच में रेल सुविधाओं के लिए सतत संघर्ष भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि आपके अतुलनीय प्रयास से एट कोंच शटल ट्रेन के दो फेरे शुरू हो गये हैं यात्री हित में इसका एक फेरा और बढ़ाया जाना अति आवश्यक है जो साढ़े ग्यारह बजे एट चलने से दोनों पैसेंजरो की सवारी लेकर कोंच आयेगा और शाम को 7:25 बजे कोंच से इंटरसिटी की सवारी लेकर एट जाएगा
कोविड-19 के दौरान एट जंक्शन पर बंद किए गए बरौनी मेल कुशीनगर एक्सप्रेस और साबरमती एक्सप्रेस के ठहराव पूर्व की भांति को पुनः बहाल किये जाये ताकि एट कोंच क्षेत्र के लाखों नागरिकों को इन ट्रेनों से पूर्व की भांति यात्रा करने का लाभ मिल सके उन्हों ने उरई एवं एट जंक्शन पर रुकने वाली ट्रेनों मैं चढ़ने वाले यात्रियों को हो रही भारी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए उरई एवं एट जंक्शन पर डिस्प्ले लगाये जाने की पुरजोर मांग की इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने आश्वा सन दिया कि अविलंब रेल मंत्रालय में प्रभावी वार्ता कर सौंपे गये ज्ञापन में वर्णित समस्याओं समाधान कराते हुए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:राष्ट्रपति के कार्यक्रम में कोंच फ़िल्म फेस्टि वल की अर्पिता ने दी प्रस्तुति

Mon Aug 30 , 2021
राष्ट्रपति के कार्यक्रम में कोंच फ़िल्म फेस्टि वल की अर्पिता ने दी प्रस्तुति फिल्मी हस्तियो ने शुभकामनाये देकर बढ़ाया मनोबल कोंच(जालौन) कोविड जैसी विकट परिस्थितियों के बीच विगत वर्ष शुरू हुए कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टि वल निरन्तर सार्थक परि णामों के साथ अपने साथ उपलब्धियों की नई इबारत जोड़ता जा […]

You May Like

advertisement