आज़मगढ़: गोवध अधिनियम में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


थाना तरवां
गोवध अधिनियम में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 24/06/2022 को चौकी प्रभारी रासेपुर अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन ग्राम जियापुर गेट के पास कंचनपुर पिकेट पर लगे कर्मचारी का0 रामविलाश मौर्या व का0 इंदल यादव को तलब कर संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्ति /संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि दौराने चेकिंग पिकप टाटा सफेद रंग व उसके पीछे एक सफेद रंग की स्कार्पियो आती हुयी दिखाई दी। जिसे रोकने का इशारा किया गया तो दोनो गाडियो के चालक गाड़ियो को मोड़ कर भागने का प्रयास किये। तभी पुलिस वालो ने दौड़ाकर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर एक गाड़ी जिसपर यू0पी0 61 बी 6595 टाटा योद्धा को पकड़ लिया गया इस दौरान गाड़ी में बैठे लोग अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे । और मौके पर चालक को पकड़ लिया गया दूसरी गाड़ी स्कार्पियो भी अंधेरे में भागने में सफल रही। पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछते हुये नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रमाकान्त यादव पुत्र रामबड़ाई यादव निवासी बबुरा (समस्तीपुर) थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष बताया पकड़े गये के पास से गाड़ी में 08 गोवंश मिले। कड़ाई से पूछताछ कर बताया कि मेरी गाड़ी में धर्मराज पासी पुत्र अतवारू पासी निवासी जियापुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़, लालानट पुत्र अज्ञात सा0 नगरी थाना मोहम्दाबाद जनपद मऊ, बैठे थे वे लोग गाड़ी मोड़ते समय गाड़ी से कूदकर अंधेरे का लाभ लेते हुये भाग गये। स्कार्पियो के बारे में पूछने पर बताया कि स्कार्पियों गाड़ी जो पीछे चल रही थी उसका नं0 यूपी 74 एस 6322 था। जिसको राजकुमार पासी पुत्र रामजनम पासी सा0 समस्तीपुर बबूरा बाजार थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ तथा संतोष पासी पुत्र रामपलट पासी निवासी समस्तीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ गाड़ी में बैठे थे जिसको संतोष यादव पुत्र निरंजन यादव निवासी समस्तीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ चला रहा था। हम सभी लोगो का एक गिरोह है। गिरोह का सरगना राजकुमार पासी पुत्र रामजनम पासी निवासी समस्तीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ है हम सभी लोग मिलकर गोवंश की तस्करी करते है। फर्जी नामो से गाड़ी खरीदकर उसका बिना रजिस्टेशन कराये फर्जी नं0 प्लेट लगाकर गोवंशो की तस्करी करते है और उसे बिहार ले जाकर अधिक से अधिक दामो में बेच देते है। बरामद शुदा टाटा योद्धा पिकप गाड़ी को एमबीएक्ट की धारा 207 में सीज किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 159/2022 धारा 419/420/467/468/471 आईपीसी व 3/5 ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया था ।

दिनांक- 05.07.2022 को उ0नि0 ओम प्रकाश नारायण सिंह मह हमराह द्वारा मुकदमा उरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजकुमार पासी पुत्र स्व0 रामजनम पासी निवासी ग्राम समसुदीनपुर थाना जहानांगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष को ग्राम रासेपुर चौराहा के पास से गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। 

पंजीकृत अभियोग …
मु0अ0सं0 159/2022 धारा 419/420/467/468/471 आईपीसी व 3/5 ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना तरवां जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त –
राजकुमार पासी पुत्र स्व0 रामजनम पासी निवासी ग्राम समसुदीनपुर थाना जहानांगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —
उ0नि0 ओमप्रकाश नारायण सिंह ,का0 अनिरुद्ध प्रसाद थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Tue Jul 5 , 2022
थाना-गम्भीरपुरकिशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तारदिनांक 07.06.2022 को वादी थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया कि मेरी 17 वर्षीय लड़की को अजय पुत्र विनोद निवासी ग्राम बउवापार थाना बरदह जनपद आजमगढ बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया है जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.स. […]

You May Like

Breaking News

advertisement