आज़मगढ़: मतदान के दिन हुए झगड़े में पंजीकृत मुकदमें का एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


थाना सिधारी
मतदान के दिन हुए झगड़े में पंजीकृत मुकदमें का एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 08.03.2022 को श्री अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डु पुत्र राजेन्द्र मिश्रा सा0 मुण्डा थाना सिधारी जनपद आजमगढ द्वारा एक किता प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 07.03.2022 को मतदान के दिन दूसरे पार्टी के प्रत्याशी समर्थकों द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डा ईंट पत्थर से हमला करना व जान से मारने की नियत से खुद के ऊपर असलहे से फायर करना व जान से मारने की धमकी देना जिससे मौके पर अफरा तफरी मच जाने के सम्बन्ध में दाखिल किये कि दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 113/21 धारा 147/148/352/323/504/506/427/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 कमल नयन दूबे द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण –दिनांक 20.03.2022 को उ0नि0 कमल नयन दूबे मय हमराह द्वारा विश्वकर्मा तिराहे से मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे अभियुक्त मनोज यादव (पूर्व सभासद) पुत्र रामचरण यादव निवासी सर्फुद्दीनपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 45 को समय 07.45 बजे शाम को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0- 113/22 धारा 147/148/352/323/504/506/427/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त –
मनोज यादव (पूर्व सभासद) पुत्र रामचरण यादव निवासी सर्फुद्दीनपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 45 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.उ0नि0 कमल नयन दूबे थाना सिधारी जनपद आजमगढ़

  1. हे0का0 मूलचन्द सिधारी जनपद आजमगढ़
    3.का0 जीतपाल यादव सिधारी जनपद आजमगढ़
    4.कां0 शुभम तिवारी सिधारी जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वेदों के पुनरुद्धारक थे महर्षि दयानन्दः डॉ. रामचन्द्र

Mon Mar 21 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 21 मार्च : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आईआईएचएस के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र ने कहा कि भारत का अतीत गौरवशाली था। मध्यकाल में इसके दिव्यतेज में कुछ कमी आ गई उसे सूर्य के समान विश्व पटल पर प्रकाशित करने […]

You May Like

advertisement