अयोध्या: सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

अयोध्या:——–
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
मनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्या
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे नंदा तिवारी गांव के समीप कंपोजिट परिषदीय विद्यालय के पास सड़क पार कर रहे किसी जानवर से टकराकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर शाम बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पूरे नंदा के समीप कोछा बाजार मार्ग पर हुआ। बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के पूरे नंदा तिवारी असकरन गांव निवासी 26 वर्षीय सूरज पुत्र स्वर्गीय झब्बर गांव के निवासी रामसेवक 42 वर्ष के साथ बाइक से शुक्रवार शाम को कोछा बाजार गया था। वहां से देर शाम घर वापस लौट रहा था। जैसे ही अपने गांव के समीप कंपोजिट विद्यालय पूरे नंदा तिवारी के पास पहुंचा अचानक सड़क पार कर रहे किसी जानवर से बाइक टकरा गई। और सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा उपचार के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया गया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक जितेंद्र पांडेय द्वारा हेड इंजरी होने के चलते बेहोशी की हालत में सूरज निषाद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया गया। प्रधान प्रतिनिधि अजय तिवारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले जाते समय देर रात रास्ते में सूरज निषाद की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक 6 बहनों के बीच में इकलौता भाई था। पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में बुजुर्ग मां पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं। मेडिकल कॉलेज से शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: रावण वध के बाद अयोध्या लौटने पर राम के राज्याभिषेक के साथ रामलीला मंचन का हुआ समापन

Sat Oct 14 , 2023
अयोध्या:———*रावण वध के बाद अयोध्या लौटने पर राम के राज्याभिषेक के साथ रामलीला मंचन का हुआ समापन *मनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्याबीकापुर। ब्लॉक क्षेत्र के उमरनी पिपरी चौराहे पर आदर्श श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय रामलीला मंचन के आखिरी दिन शुक्रवार की रात स्थानीय कलाकारों द्वारा […]

You May Like

advertisement