शिक्षा विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु ऑनलाईन बेबीनार संपन्न

जांजगीर-चांपा, 08 अगस्त, 2021/  शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन तथा संकुल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर श्री दिनेश कौशिक के द्वारा गत दिवस ऑनलाईन वेबीनार आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने निर्देशित किया गया।संकुल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु चर्चा की गई।संकुल अंतर्गत एकेडमिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने संकुल प्रभारियों एवं समन्वयकों को निर्देशित किया गया।  संकुल समन्वयकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु संबंधित प्राचार्य द्वारा प्रस्ताव भेजने को निर्देशित किया गया और नवीन संकुलों के खातों के परिचालन के संबंध में निर्देश दिए गए।
    विद्यार्थियों को समय सीमा में पाठ्य-पुस्तकों, गणवेश, सरस्वती सायकल का वितरण कर पोर्टल में उसकी प्रविष्टि हेतु निर्देशित किया गया। विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन एवं यू-डाइस पोर्टल में उसकी प्रविष्टि, यू-डाइस डाटा को संस्था प्रमुख द्वारा सर्टिफाइड करना, शिक्षा पोर्टल में विद्यार्थियों की एंट्री सी. जी. स्कूल पोर्टल में शिक्षकों के आंकड़ों का सत्यापन, पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत फोटो अपलोडिंग, मोहल्ला क्लास का संचालन, कोरोना काल में ऑनलाईन/ऑफ लाईन कक्षाओं का संचालन जाति प्रमाण पत्र, पेंशन प्रकरण जो कार्यालय स्तर पर लंबित है, का निराकरण समय-सीमा में किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जर्जर भवन, जर्जर शौचालय के सुधार अथवा नये कार्य का प्रस्ताव, विद्यार्थी फर्नीचर हेतु मांग, वाटर कूलर हेतु मांग पत्र समग्र शिक्षा द्वारा जारी अनुदान की राशि का निर्धारित मद एवं समयावधि में उपयोग किये जाने निर्देशित किया गया। वेबीनार में पी जी एल के आंकड़ो पर चर्चा की गई।
    वेबीनार में जिले से जिला मिशन समन्वयक जांजगीर श्री मनीलाल ब्राम्हणी, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री सम्पत लाल जोशी सहायक परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप कुमार शर्मा, जिला प्रोग्रामर श्री रज्जन मिश्रा, सहायक जिला प्रोग्रामर आशुतोष चौबे, शैक्षणिक जिला जांजगीर एवं सक्ती के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, ए.बी.ई.ओ. खण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल नोडल प्राचार्य, संकुल समन्वयक एवं प्रधान पाठक ऑनलाईन वेबीनार में शामिल हुए।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय समारोह स्थल पर बैठक और कानून ब्यवस्था के लिए अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व, ब्यवस्था सुनिश्चित करने एडीएम और एडिशनल एसपी होंगे प्रभारी अधिकारी

Sun Aug 8 , 2021
जांजगीर-चांपा, 08 अगस्त, 2021/ 15 अगस्त 2021 को  स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर के मैदान पर स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह  आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमंत्रितों की बैठक व्यवस्था के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई […]

You May Like

Breaking News

advertisement