कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संस्कृत-पालि-प्राकृत विभाग की ओर से संस्कृत सप्ताह का ऑनलाइन शुभारम्भ

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र, 20 अगस्त :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संस्कृत-पालि-प्राकृत विभाग की ओर से गुरूवार को संस्कृत सप्ताह के प्रथम दिन वेदमंत्रोच्चारण का आयोजन ऑनलाइन किया गया। इसमें अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा वैदिक विधि से मंत्रोच्चारण की प्रस्तुति दी। कुवि के संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्षा प्रोफेसर कृष्णा रंगा ने बताया कि संस्कृत विभाग के द्वारा 19 अगस्त से 25 अगस्त तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें तीस के लगभग छात्र नामांकन करवा चुके हैं। प्रो. कृष्णा रंगा ने कहा कि कोरोना की विकट परिस्थिति में वेद मंत्रों के द्वारा हम सब प्राकृतिक शक्तियों से पूरे विश्व के कल्याण हेतु प्रार्थना करते हैं।
विभाग के प्रोफेसर व गुलजारीलाल नन्दा अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ. ललित कुमार गौड़ ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वैदिक मंत्रों का सस्वर उच्चारण आत्मिक आह्लाद प्रदान करता है। इसमें उच्चारण की शुद्धि का बहुत महत्त्व है। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर विभा अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जनता कॉलेज कौल के आचार्य डॉ. विशम्भर, डॉ. ईश्वर सांगवान, डॉ. अनीता नैन, यमुनानगर से संस्कृत की आचार्या डॉ. अनुभा जैन, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, संस्कृत विभाग के सभी शोध छात्र एवं एमए के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। रिशु, स्वाति,सागर, अंकिता, हरेंद्र, सतीश, विकास, विपिन, अंशुल, मीनाक्षी, प्रतिष्ठा, हरमीत ने वेद मंत्रों की प्रस्तुति दी।
संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत दूसरे दिन संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थाओं से 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आरंभ में विभागाध्यक्षा प्रोफेसर कृष्णा रंगा ने सभी छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर ललित कुमार गौड़ एवं संयोजिका प्रोफेसर विभा अग्रवाल ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए संस्कृत सप्ताह मनाने के महत्त्व से अवगत कराया।
प्रतियोगिता का निर्णय डॉ. विदुषा, सहायकाचार्या, राजकीय कन्या महाविद्यालय, करनाल, तथा डॉ. विशम्भर, सहायकाचार्य, जनता कॉलेज कौल ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग की शोध छात्रा कुमारी कुसुम ने किया। इस अवसर पर डॉ. सन्तोष, डॉ. अनीता नैन, डॉ. अक्षय मिश्र, डॉ. सुरेन्द्र, डॉ. स्वाति, विभाग के समस्त शोध छात्र एवं स्नातकोत्तर के छात्र उपस्थित थे। प्रतियोगिता में संस्कृत पालि-प्राकृत विभाग की कीर्ति शर्मा ने प्रथम, जीएमएन कालेज, अम्बाला कैंट की रबनूर द्वितीय, आईटीटीआर कुवि की ऋतु शर्मा ने तृतीय तथा संस्कृत पालि प्राकृत विभाग की हरमीत कौर, सोहनलाल डीएवी कॉलेज अम्बाला कैंट के राजेश चौहान व आर्य गर्ल्स कॉलेज अम्बाला सीटी की शिवानी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट ने ग्रामीण इलाके में लगाया लोक जन सेवा कैंप : तनुश्री चौहान

Sat Aug 21 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र 20 अगस्त :- श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट के द्वारा मझियाना गांव के ग्रामीणों के लिए आज लोक जनसेवा केम्प लगाये जा रहें हैं जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद राय , अध्यक्ष प्रतिनिधि तनुश्री चौहान, प्रखंड अध्यक्ष देवघर पवन कुमार […]

You May Like

advertisement