Uncategorized
कोई पुण्य आत्मा ही कर पाती है द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन : शुकदेव जी महाराज

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र 28 जुलाई : आज सैक्टर-7 के शिव शक्ति मन्दिर मे शिवमहापुराण कथा श्री शुकदेवाचार्य जी महाराज ने सुनाई। द्वादश ज्योतिर्लीगो की कथा सुनाई और गणेश विवाह का सुन्दर वर्णन किया और बताया कि कोई पुण्य आत्मा ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाती है।
श्रावण मास में महाशिवपुराण की कथा सुनना अपने आप में सौभाग्यशाली है। कथा मे सुरेश टेहरी, ओमप्रकाश सिगंला, ओमप्रकाश अरोडा, अश्वनी कुमार, कूऋदीप, रामकुमार, नरेन्दर शर्मा, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, श्री हरीशपाल सिगंला इत्यादि श्रद्धालुगण उपस्तिथत रहे।