भारत विकास परिषद की ओर से 175 मरीजों की आंखों का कराया जाएगा आपरेशन

भारत विकास परिषद की ओर से 175 मरीजों की आंखों का कराया जाएगा आपरेशन।
कन्नौज संवाददाता सिद्धार्थ गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

  • संस्था की ओर से पठकाना मोहल्ला स्थित भोलानाथ धर्मशाला में लगवाया गया नेत्र परीक्षण शिविर
  • निशुल्क नेत्र शिविर में परीक्षण कराने पहुंचे 425 मरीज, मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चयनित किए गए 175

कन्नौज। भारत विकास परिषद की ओर से रविवार को भोला नाथ धर्मशाला में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। यहां पहुंचे मरीजों का कुशल डाॅक्टरों द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें से मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए 175 मरीजों को चयनित किया गया।
इत्रनगरी के मोहल्ला पठकाना स्थित भोलानाथ धर्मशाला में भारत विकास परिषद की ओर से लगाए गए निशुल्क परीक्षण शिविर का मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. के.स्वरूप ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। यहां 425 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 250 ईएनटी मरीजों का परीक्षण किया गया। शिविर में कानपुर के स्वरूप नगर स्थित देवार्थ लाल चंदानी ईएनटी एंड लेजर सेंटर के नाक, कान, गला विशेषज्ञ देवेन्द्र लाल चंदानी, नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. प्रकाश परिमल व एम. सनी ने मरीजों का परीक्षण किया। इस दौरान डाॅक्टरों ने मोतियाबिंद के लिए 175 मरीजों का चयनित किया। अन्य मरीजों को निशुल्क दवाइयां व परामर्श दिया गया। शिविर में संस्था के अध्यक्ष विजय तिवारी, शिविर प्रभारी डाॅ. आर.आर. गुप्ता व कोषाध्यक्ष विनय बाथम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर डाॅ. धीरेन्द्र दुबे, केशव दास टंडन, एनसी टंडन, अनूप केलकर, नरेन्द्र सिंह यादव, राकेश कुमार दुबे, अमित मिश्रा, निर्मल कुमार जैन, धीरज सैनी, सर्वेश दुबे, आदेश नारायण सक्सेना, राजेश चन्द्र गुप्ता, प्रदीप शंकर दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्यांग बनेंगे आत्मनिर्भर तो देश होगा आत्मनिर्भर : आश्री।

Sun Feb 14 , 2021
दिव्यांग बनेंगे आत्मनिर्भर तो देश होगा आत्मनिर्भर : आश्री। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 दिव्यांग छात्रों के लिए 10 दिन के आवासीय करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू। समग्र शिक्षा के तहत 9 वीं से 12 वीं कक्षा के 140 बच्चे ले रहे है भाग। कुरुक्षेत्र 14 […]

You May Like

Breaking News

advertisement