त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन

त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन

फिरोजपुर 10 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

भारतीय रेल से प्रतिदिन लाखों रेल यात्री सफर करते हैं। त्योहारों के दौरान ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में रेलयात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे द्वारा त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। अतिरिक्त भीड़-भाड़ की निकासी हेतु फिरोजपुर मंडल में वर्तमान में 5 जोड़ी समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इन 5 जोड़ी रेलगाड़ियों का विवरण इस प्रकार है:- 01654/01653 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी), 04050/04049 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली), 04646/04645 (जम्मू तवी-बरौनी), 05006/05005 (अमृतसर-गोरखपुर) तथा 04678/04677 (फिरोजपुर कैंट-पटना)। इन 5 जोड़ी त्यौहार रेलगाड़ियों का कुल 40 फेरे लगाए जाएंगे।

रेलयात्री यात्रा के दौरान ट्रेन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या सुझाव के रेल मदद संख्या 139 पर संपर्क कर सकते है। इस नंबर पर यात्री, ट्रेन संबंधित पूछताछ, PNR status, टिकट की उपलब्धता, ट्रेन आगमन-प्रस्थान आदि पूछताछ के लिए एक SMS भेजकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों धनतेरस की अमृत बेला पर किया सत्संग और गूंज उठी राधे राधे नाम से गलियां

Sat Nov 11 , 2023
अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों धनतेरस की अमृत बेला पर किया सत्संग और गूंज उठी राधे राधे नाम से गलियां फिरोजपुर 10 नवम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]= पावन कार्तिक मास धनतेरस के दिन अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों नें शहर बाविया वाला मोहल्ला से गौरव धवन जी के घर […]

You May Like

advertisement