लाखों रूपए मुल्य की अफीम, हैरोइन, अवैध शराब सहित तीन काबू, दो फरार

लाखों रूपए मुल्य की अफीम, हैरोइन, अवैध शराब सहित तीन काबू, दो फरार

मोगा, 27 फरवरी (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा):-

मोगा पुलिस ने नशीले पदार्थो का धंधा करने वाले तीन तस्करों को काबू कर उन के पास से लाखों रूपए मुल्य की अफीम, हैरोइन तथा अवैध शराब बरामद की है। जब कि हैरोइन तथा अवैध शराब का धंधा करने वाले सहित दो तस्कर पुलिस के काबू नही आ पाए। इस सबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी जंगजीत सिंह ने बताया कि सी.आई.ए स्टाफ मोगा के सहायक थानेदार तरसेम सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गशत करते हुए अजीतवाल के पास जा रहे थे तो उन्हे गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि नीरज कुमार निवासी सादुल शहर (राजस्थान) अफीम का धंधा करता है और आज भी वह अपनी अल्टो कार पर अफीम सप्लाई करने के लिए मोगा से अजीतवाल को आ रहा है। जिस पर थानेदार जगजीत सिंह तथा अन्य पुलिस मुलाजिमों सहित नाकाबंदी कर जब कथित तस्कर की कार को रोका तो तलाशी लेने पर 1 किलो अफीम बरामद की गई। जिस की कीमत 1 लाख 40 हजार रूपए की करीब बताई जा रही है, कथित आरोपी के खिलाफ थाना अजीतवाल में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि कथित आरोपी को आज पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया गया, अदालत द्वारा उसका 1 मार्च तक पुलिस रिमांड दिया गया। इसी तरह थाना धर्मकोट के थानेदार मुखिंदर सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार मलकीत सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गशत करते हुए जा रहे थे तो उन्हे गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि सुखविंदर सिंह निवासी गांव रेडवां हैरोइन बिक्री करने का धंधा करता है और आज भी वह बस स्टैंड धर्मकोट में ग्राहकों का इंतजार कर रहा है, जिस पर पुलिस पार्टी ने छापामारी कर उसे जा दबौचा और उसके पास सेे 50 ग्राम हैरोइन बरामद की गई, कथित आराोपी के खिलाफ थाना धर्मकोट में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कथित आरोपी को आज पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इसी तरह थाना बाघापुराना के थाना प्रभारी हरमनजीत सिंह ने बताया कि जब थानेदार गुरतेज सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गशत करते हुए गांव घोलिया कलां के पास जा रहे थे तो कथित आरोपियों हरप्रीत सिंह उर्फ रजेश निवासी गांव सलीना हाल अबाद गांव घोलिया कलां ने अपने हाथ में पकडा लिफाफा पुलिस पार्टी को देखकर गेंहू के खेत में फेंक दिया, जिस पर पुलिस पार्टी को शंका हुई तो उन्होने कथित आरोपी को दबौच लिया और जब खेत में पडे लिफाफे को चैक किया तो 70 ग्राम हैरोइन बरामद हुई, इस अवसर पर सहायक थानेदार सुखदेव सिंह भी मौजूद थे। उन्होने बताया कि पूछ ताछ के बाद उक्त मामले में गोरा सिंह निवासी घोलिया कलां को भी नामजद किया गया है। दोनो कथित तस्करो के खिलाफ थाना बाघापुराना में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि गोरा सिंह को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है। इसी तरह थाना समालसर के प्रभारी इंस्पैक्टर जगतार सिंह ने बताया कि जब थानेदार अंग्रेज सिंह गांव भलूर के पास जा रहे थे तो उन्हे जानकारी मिली कि हरनेक सिंह उर्फ जेठू निवासी गांव भलूर अवैध शराब निकालकर बेचने का धंधा करता है, जिस उन्होने पुलिस पार्टी सहित उनके घर छापामारी की तो 70 लीटर लाहन बरामद की गई, कथित आरोपी पुलिस पार्टी को देखकर भागने में सफल हो गया, जिस के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दड्डे सट्टे वाले काबू, 1050 रूपए बरामद

Sat Feb 27 , 2021
दड्डे सट्टे वाले काबू, 1050 रूपए बरामद मोगा, 27 फरवरी (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा) – थाना सिटी मोगा के इंस्पैक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार साहिब सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गशत करते हुए जा रहे थे तो उन्हे जानकारी मिली कि मोहल्ला मथुरा पुरी […]

You May Like

advertisement