विपक्षी दल भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोलते हैं, तो यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण – अनुप्रिया पटेल

किसान निधि की 20वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंची – अनुप्रिया पटेल
आज़मगढ़। हरिऔध कला केंद्र में शनिवार को किसान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि विपक्षी दल भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोलते हैं, तो यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ एक स्पष्ट लक्ष्य बताया और कहा कि इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें। शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के अंतर्गत आजमगढ़ जनपद के 6.86 लाख किसानों को धनराशि भेजी गई, जिससे किसान खाद, बीज और अन्य कृषि सामग्री खरीद सकें।
उन्होंने बताया कि खेती को मजबूत बनाने के लिए सरकार योजनाबद्ध रूप से कार्य कर रही है। इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तैयारी में है और जिला कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। पार्टी कर्मठ कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरा अवसर देगी। बातचीत के दौरान फर्जी वोटर के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि वोट देना हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन यदि कोई फर्जी मतदाता पाया जाता है तो उसे मतदाता सूची से बाहर किया जाना चाहिए। यह मामला फिलहाल न्यायालय में लंबित है, अतः सभी को कोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए।
एनडीए और अपना दल के रिश्तों पर उन्होंने कहा कि दोनों के बीच किसी भी प्रकार की दरार नहीं है। विपक्ष यदि भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोलता है तो जनता उचित जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सेना पर टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। महिलाओं के सम्मान पर उन्होंने कहा कि महिला सांसद हो या आम महिला, किसी के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग निंदनीय है और उनकी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।




