किसान जत्थे बंदियों की ओर से बीजेपी की कान्फ्रेंस का विरोध

किसान जत्थे बंदियों की ओर से बीजेपी की कान्फ्रेंस का विरोध

27 मार्च फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

फिरोजपुर में बीजेपी की मेंबर सुनीता गर्ग ने फिरोजपुर में चोरी-छिपे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का यत्न किया जिसकी भनक किसान जत्थेबंदियों को लग गई जैसे ही किसानों को उनके आने की खबर मिली किसानों ने फिरोजपुर की ओर बड़ी गिनती में आना शुरू कर दिया और प्रेस क्लब फिरोजपुर में पहुंचकर किसानों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी किसानों ने रोष प्रकट करते हुए काले रंग के झंडे लहरा कर विरोध प्रदर्शन किया किसान प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार कारपोरेट घरानों की कठपुतली बन चुकी है सरकार किसानों की जमीनों को छीन कर उनको देना चाहती है परंतु संयुक्त किसान मोर्चा कभी भी सरकार को अपने इस मंसूबे में कामयाब नहीं होने देंगे किसान यूनियन के प्रवक्ता ने कहा की जब तक सरकार तीनों खेती कानून वापस नहीं लेती और एमएसपी को यकीनि नहीं बनाती तब तक दिल्ली का संघर्ष जारी रहेगा और दिन-ब-दिन इसको तेज किया जाएगा और बीजेपी सरकार को पंजाब की धरती पर कोई भी रैली या जनतक समारोह नहीं करने दिया जाएगा इस मौके पर क्रांतिकारी किसान यूनियन के जिला प्रधान गुरमीत सिंह पजोके दर्शन सिंह जिला प्रधान जसविंदर सिंह बीपीओ मांसा गुरजंट सिंह सिंधु पुरा रणजीत सिंह प्रकाश सिंह कादिया के अलावा और भी कई आगू और बड़ी संख्या में मेंबर मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गंगा मैराथन में विशाल ने बाजी मारी, प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

Sat Mar 27 , 2021
गंगा मैराथन में विशाल ने बाजी मारी, प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत गंगा स्वच्छता पखवाडा के तहत मेहंदीघाट पर कराई गई गंगा मैराथन नमामि गंगे परियोजना के बैनर तले कराया गया भव्य आयोजन कन्नौज। गंगा स्वच्छता पखवाडा के तहत शनिवार को मेहंदीघाट पर स्कूली बच्चों के बीच गंगा मैराथन का आयोजन […]

You May Like

advertisement