कोरोना से मरने वालों के स्वजनों को 50-50 हजार रुपये देने का आदेश!

प्रभारी संपादक उत्तराखंड

साग़र मलिक

नई दिल्ली:  केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के चलते जान गंवाने वाले लोगों के स्वजनों को आर्थिक मदद देने की पहल शुरू कर दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना से मरने वालों के स्वजनों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश जारी किया। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा।

इसमें कहा गया है कि पीड़ि‍तों को स्टेट डिसास्टर रिस्पांस फंड (एसडीआरएफ) से अनुग्रह राशि जारी की जाए। हाल ही में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था नेशनल डिसास्टर मैनेजमेंट अथारिटी (एनडीएमए) ने कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के स्वजनों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने का सुझाव दिया है। इसमें राहत अभियान और कोरोना से निपटने की तैयारियों से जुड़े वो लोग भी शामिल हैं, जिनकी महामारी से मौत की पुष्टि हुई है।

सुप्रीम कोर्ट कोरोना से मरे लोगों के स्वजनों को आर्थिक मदद मुहैया कराने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था। शीर्ष अदालत में दायर हलफनामा में केंद्र ने बताया था कि एनडीएमए द्वारा प्रस्तावित धनराशि का भुगतान राज्यों द्वारा एसडीआरएफ से किया जाएगा।

महिला सशक्तीकरण में बाधक बाल विवाह, जिसके खिलाफ व्यापक स्तर पर हो जागरूकता का प्रसार….

गृह मंत्रालय ने पत्र में कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने के दिन से अनुग्रह राशि देने का फैसला लागू होगा और आपदा के रूप में कोरोना की सूचना रद होने या अगले आदेश तक जारी रहेगा। केंद्र ने इस साल 14 मार्च को आपदा के रूप में कोरोना को अधिसूचित किया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना महामारी के चलते अब तक करीब साढ़े चार लाख लोगों की जान जा चुकी है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पलायन रोकने को प्याज बीज उत्पादन से अधिक आर्थिक लाभ ऐसे ले!

Wed Sep 29 , 2021
साग़र मलिक पहिचान खोती प्याज की स्थानीय किस्में- सिंचित पहाड़ी क्षेत्रों में रवि मौसम की प्याज एक महत्व पूर्ण नगदी/ व्यवसायिक फसल है जिसका उत्पादन यहां कई पीढ़ियों से परम्परागत रूप से किया जाता रहा है। राज्य में लगभग 4 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में प्याज की खेती की जाती है […]

You May Like

advertisement