जिले में 202 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाने के दिए आदेश।

जिले में 202 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाने के दिए आदेश।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

80 कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों को किया डी-नोटिफाई।

कुरुक्षेत्र 2 मई :- जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला में सराय सुखी, प्रतापगढ़, उमरी, मथाना, पिपली, ईशरगढ़, बजीदपुर, शंकर कालोनी, बीड़ पिपली, बोडला, बीड़ खैरी, रामगढ़, मोरथला, मुकुरपुर, सिरसला, पिपली बीएनसी कालोनी, जिरबड़ी, भवानी खेड़ा, आलमपुर, अमीन, कमोदा, हिंगाखेड़ी, किरमच, खानपुर रोड़ान, लुखी, अढोण, खेड़ी रामनगर, हथीरा, लौहार माजरा, भैंसी माजरा, मिर्जापुर, सैक्टर-2, 3, 4, 5, 7, 8, 13, 30, थानेसर वार्ड-1, 2, 5, 6, 7, 8, 17, आकाश नगर, परशुराम कालोनी, पटेल नगर, विष्णु कालोनी, सुभाष मंडी, आर्दश नगर न्यू कालोनी, कृष्णा नगर गामड़ी, न्यू कालोनी, पटियाला बैंक कालोनी, एनआईटी केकेआर, केयूके कैम्पस, चक्रवर्ती मौहल्ला, जोशियान मौहल्ला, बीड़ मथाना, खेड़ी मारकंडा, सरस्वती कालोनी, सिंहपुरा, बगथला, संतोख पुरा, घमूर खेड़ी, दु:खभंजन कालोनी, रेलवे रोड़ा, रामचंद्र कालोनी, बिरला मंदिर कालोनी, शांति नगर कल्याण नगर आदि में 202 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटैनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए है। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है।
जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने जारी आदेशों में कहा है कि जिला में सराय सुखी, प्रतापगढ़, उमरी, मथाना, पिपली, ईशरगढ़, बजीदपुर, शंकर कालोनी, बीड़ पिपली, बोडला, बीड़ खैरी, रामगढ़, मोरथला, मुकुरपुर, सिरसला, पिपली बीएनसी कालोनी, जिरबड़ी, भवानी खेड़ा, आलमपुर, अमीन, कमोदा, हिंगाखेड़ी, किरमच, खानपुर रोड़ान, लुखी, अढोण, खेड़ी रामनगर, हथीरा, लौहार माजरा, भैंसी माजरा, मिर्जापुर, सैक्टर-2, 3, 4, 5, 7, 8, 13, 30, थानेसर वार्ड-1, 2, 5, 6, 7, 8, 17, आकाश नगर, परशुराम कालोनी, पटेल नगर, विष्णु कालोनी, सुभाष मंडी, आर्दश नगर न्यू कालोनी, कृष्णा नगर गामड़ी, न्यू कालोनी, पटियाला बैंक कालोनी, एनआईटी केकेआर, केयूके कैम्पस, चक्रवर्ती मौहल्ला, जोशियान मौहल्ला, बीड़ मथाना, खेड़ी मारकंडा, सरस्वती कालोनी, सिंहपुरा, बगथला, संतोख पुरा, घमूर खेड़ी, दु:खभंजन कालोनी, रेलवे रोड़ा, रामचंद्र कालोनी, बिरला मंदिर कालोनी, शांति नगर कल्याण नगर आदि में 202 स्थानों पर कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, प्रशासन ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ही सम्बन्धित क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन में शामिल करते हुए सेनिटाइज करने के आदेश दिए है। पुलिस, हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र, जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी, बिजली विभाग, कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ व लोक निर्माण विभाग अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित प्रबंध करवाना सुनिश्ति करेंगे।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्र के नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे और इस कन्ट्रोल रूम की नियमित रूप से रिपोर्ट तैयार करके जिला मुख्यालय को भेजेंगे। इन सभी कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सम्बन्धित क्षेत्र विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों की डयूटी लगाकर हैल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है। आमजन कोविड-19 से सम्बन्धित जानकारी व सूचना देने के लिए टोल फ्री नम्बर 1075 को भी डायल किया जा सकता है।
जिले के 80 कंटेनमेेेंट जोन क्षेत्रों को किया डी-नोटिफाई।
जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार जिले के पिपली, खानपुर कोलियां, उंटशाल, उमरी, दुधला, कमोदा, मिर्जापुर, सुनहेड़ी खालसा, हथीरा, बारना, बारवा, मिर्जापुर कर्ण कालोनी, चंद्रभान पुरा, लुखी, लौहार माजरा, दयालपुर, फतुपुर, भैंसी माजरा, रतगल, सैक्टर-2, 3, 4, 5, 7, 13, 30, थानेसर वार्ड-4, 6, 7, 17, 31, एकता विहार, आकाश नगर, कल्याण नगर, शांति नगर, पिपली बीएनसी कालोनी, सोढी, बीड़ मथाना, समसपुर, कंवार खेड़ी, धुराला, मिर्जापुर कालोनी, अजराना कलां, देवीदास पुरा, मैन बाजार, शास्त्री कालोनी, दीदार नगर, न्यू कालोनी, विष्णु कालोनी आदि में बनाए गए 80 कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र से निजात दे दी गई है। प्रशासन द्वारा निर्धारित दिनों के अनुसार समयावधि समाप्त होने पर कंटेनमेंट तथा बफर जोन को हटा दिया है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को भी अभी पूरी सतर्कता बरतनी होगी और सोशल डिस्टैंस, मास्क लगाने के नियमों की पालना करनी होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा में कल से सात दिन का पूर्ण लॉकडाऊन

Sun May 2 , 2021
हरियाणा में कल से सात दिन का पूर्ण लॉकडाऊन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 चंडीगढ़ 2 मई : हरियाणा में कल सोमवार से सात दिन का पूर्ण लोकडाउन लगा दिया गया है। गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके जानकारी दी कि प्रदेश में कल यानि […]

You May Like

advertisement