कुरुक्षेत्र के 18 मंजिला ज्ञान मंदिर में खेल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

पदम जन सुविधाएं ब्लॉक का किया गया उद्घाटन।

कुरुक्षेत्र, 30 अगस्त : श्रीब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट द्वारा 18 मंजिला ज्ञान मंदिर में खेल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के राज्यमंत्री सुभाष सुधा पहुंचे जबकि इंद्रेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान एकादशी के अवसर पर ज्ञान मंदिर में पदम जन सुविधाएं ब्लॉक का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन स्व. पदम सेन जैन की धर्मपत्नी बरपाई देवी ने किया। इससे पूर्व समाजसेवी पंकज गोयल तरावड़ी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर ट्रस्ट के प्रधान राजेश गोयल व ट्रस्टियों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता, आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डा. करतार सिंह धीमान, अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती अथॉरिटी के सदस्य सौरभ चौधरी व धर्मयात्रा महासंघ के महामंत्री नरेंद्र बिंदल मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पुजारी सीताराम द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें भक्तजनों ने खूब रामनाम चखा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि ज्ञान मंदिर कुरुक्षेत्र की शान बन रहा है। इस मंदिर के चलते यहां पर्यटकों के बढने की अपार संभावनाएं हैं। स्वामी चिरंजीपुरी जी महाराज के मार्गदर्शन में ज्ञान मंदिर बीते कई वर्षों से बन रहा है और अब इस मंदिर का कार्य पूर्ण होने की तरफ बढ रहा है। उन्होने कहा कि ज्ञान मंदिर में लगातार कार्यक्रमों का आयोजन करना भी सराहनीय है। इंद्रेश कुमार ने अपने संबोधन मे कहा कि ज्ञान मंदिर को 18 मंजिला बनाया जा रहा है। इस मंदिर के पूर्ण हो जाने से दुनिया भर के लोग इस मंदिर को देखने के लिए आया करेंगें। इस मौके पर सुभाष बिंदल, देशराज सिंघल, हरिमोहन अग्रवाल, नरेंद्र बिंदल, भारत मंगल, कृष्ण गोयल, धर्मपाल गोयल, विष्णु शर्मा, राजेश गोयल, पवन गुप्ता, महावीर गोयल, बीवी मित्तल, सतीश मित्तल, सतपाल सिंगला, सी पी गुप्ता, परीक्षित मदान, डा. आदेश जैन, आनंद जैन, नरेश जैन, सुरेंद्र बतला, पंडित महेश चंद, अशोक गर्ग व विनीत चौधरी मौजूद रहे।
खिलाडिय़ों को किया सम्मानित।
खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम मेे देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि सुभाष सुधा व अन्य अतिथियों ने पेरिस ऑलंपिक खेलकर आईं रमिता जिंदल को विशेष रूप से सम्मानित किया। वहीं अर्जुन अवार्र्डी डा. दलेल सिंह व हैंडबॉल में गोल्ड मैडलिस्ट दिनेश को भी मुख्यातिथि व अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम में पहुंचे लोगों व सैंकड़ों पर्यटकों ने भंडारा चखा।
राज्यमंत्री सुधा को स्मृति चिह्न भेंट करते आयोजक।
पदम जन सुविधाएं ब्लॉक का उद्घाटन करतीं बरपाई देवी व अन्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोबाइल मेडिकल युनिट ने लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई।

Fri Aug 30 , 2024
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।ब्यूरो चीफ – विशेष नाथ गौड़।दूरभाष – 94161 91877 कुरुक्षेत्र: 30 अगस्त : संसदीय क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सांसद नवीन जिन्दल की ओर से शुरू की गई मेडिकल वैन शुक्रवार को गांव कमोदा में पहुंची। इस […]

You May Like

Breaking News

advertisement