दिव्यांगजनों की लाभदायक योजनाओं के लिये जागरूक शिविर का आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : सिविल लाइन स्थित आदर्श ज़िला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र राजकीय संकेत विद्यालय परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया,ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों की सहायता हेतु कृमिक अंग एवं सहायक उपकरण एवं विभाग की समस्त कार्यकरिणी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है,दिव्यांगजनों के रजिस्ट्रेशन भी किये गये,निर्धारित तिथियों के तय होने पर उपकरण वितरण किये जाएंगे।अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीमाली ने कहा कि आगामी शिविरों में ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, वैसाखी,हेरिंग आदि उपकरण वितरण किये जाएंगे।इस मौके पर वरिष्ठ सहायक मुनीष बंसल,समाजसेवी पम्मी वारसी,सादिक हुसैन,राजकुमार शर्मा,सफदर अली,नरेंद्र पाल, कुसुम लता सिंह,शमशुल हसन,समाजसेवी जीशान इदरीसी आदि शामिल रहे।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ लेने के लिये जागरूक होना चाहिये, यूडीआईडी कार्ड बनवाये, जिससे आने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना आंवला द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को मय घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया

Fri Sep 20 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : वादी तौफीक पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम घुन्सी थाना आंवला जिला बरेली ने विपक्षी स्वय के पुत्र तस्लीम पुत्र तौफीक निवासी ग्राम घुन्सी थाना आंवला जिला बरेली के द्वारा वादी की पुत्री नाजरीन आयु 17 वर्ष से हुई कहा सुनी पर आवेश में आकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us