अलखनाथ प्रभाग की वार्डन पोस्ट राजेंद्र नगर की माह नवम्बर की मासिक बैठक का आयोजन

अलखनाथ प्रभाग की वार्डन पोस्ट राजेंद्र नगर की माह नवम्बर की मासिक बैठक का आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : डिप्टी चीफ वार्डन श्री दिनेश चंद्र कटियार जी उप प्रभागीय वार्डन श्री अंजय कु. अग्रवाल जी स्टाफ ऑफिसर टू फायर श्री हरीश भल्ला जी तथा आई सी ओ श्री कवलजीत सिंह जी के मार्गदर्शन व दिशानिर्देशन में सेक्टर वार्डन श्री पुनीत अग्रवाल जी के निवास स्थान राजेंद्र नगर में हुआ।* बैठक में बीते हुए कार्यो की समीक्षा की गई तथा नए बिन्दुओ पर चर्चा की गई। डिप्टी चीफ वार्डन श्री दिनेश चंद्र कटियार जी ने उपस्थित सभी वार्डन को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए पोस्ट में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने का सुझाव दिया साथ ही प्रस्तावित वार्डन को पोस्ट की मासिक बैठक में और पोस्ट के जो भी कार्यक्रम होते है उनमें उनकी उपस्थिति भी निरंतर बनी रहे ऐसा सुझाव दिया। डिप्टी चीफ वार्डन ने नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस पर होने बाले जो भी कार्यक्रम है उनमें सभी वार्डन्स की उपस्थिति अति महत्वपूर्ण है। उप प्रभागीय वार्डन श्री अंजय कु.अग्रवाल जी ने पोस्ट में होने बाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में और परिवार रजिस्टर के कार्य में उनकी जो भी मदद चाहिए वह हमेसा पोस्ट के लिए तैयार है। स्टाफ ऑफिसर टू फायर श्री हरीश भल्ला* जी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस* पर होने बाले कार्यक्रम के साथ साथ लखनऊ में होने बाले पाँच दिवसीय बक्शी का तालाब पर प्रशिक्षण कार्यक्रम* में भी ज्यादा से ज्यादा वार्डन को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। आई सी ओ श्री कवलजीत सिंह जी ने उन सभी वार्डन्स से जवाब मांगा जो वार्डन अपनी संस्तुति देने के बाद भी कार्यक्रम में उपस्थित नही होते हैं उन्होंने कहा कि हाउस होल्ड रजिस्टर का कार्य भी नही हो रहा है समय निकालकर इस कार्य को भी अपने अंजाम तक पहुँचाया जाये। बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन हरपाल मौर्य द्वारा की गई।
बैठक के उपरान्त डिप्टी चीफ वार्डन श्री दिनेश चंद्र कटियार जी ने आई सी ओ श्री कवलजीत सिंह जी को उनके द्वारा किये गए रक्तदान तथा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मिले सम्मान के लिए उनको पटका पहनाकर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।*
इस बीच राजेंद्र नगर पोस्ट से डिप्टी पोस्ट वार्डन श्री संजीव अवस्थी जी, सेक्टर वार्डन श्रीमती अनुराधा शर्मा जी, श्री सुशांत पांडे जी, श्री पुनीत अग्रवाल जी,श्री राजू जी, श्री रवीश कौशिक जी, संजीव कुमार गुप्ता जी, श्री शिवम अग्रवाल जी तथा प्रस्तावित वार्डन श्री संजीव रस्तोगी जी आदि उपस्थित रहे।
पोस्ट वार्डन ने बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियो व वार्डन साथियो का धन्यवाद करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: तहसील आंवला के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव इस्लाम नगर उर्फ दलीपुर में पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर की गई हत्या, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू

Wed Nov 15 , 2023
तहसील आंवला के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव इस्लाम नगर उर्फ दलीपुर में पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर की गई हत्या, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली तहसील आंवला के सिरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इस्लामनगर उर्फ दलीपुर में एक (30) […]

You May Like

advertisement