पॉक्सो एक्ट 2012 एवं मोटर यान अधिनियम के क्रियान्वयन विषय पर कार्यशाला का आयोजन

बिलासपुर, 05 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर एवं एलसीआईटी कॉलेज ऑफ कामर्स एण्ड साईंस के विधिक अध्ययन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पॉक्सो एक्ट 2012 एवं मोटर यान अधिनियम के क्रियान्वयन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

  उपरोक्त कार्यशाला के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री आनंद प्रकाश वारियाल के द्वारा कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए  पॉक्सो एक्ट 2012 में दिये गये प्रावधानों के बारे में बताते हुए बच्चों एवं किशोरों से संबंधित विधिक कानूनों की जानकारी देते हुए बालकों को अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहने को कहा।

  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के उप सचिव श्री गिरिश कुमार मंडावी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मोटर यान अधिनियम के संबंध में जानकारी देते हुए मोटर दुर्घटनाओं से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में बताते हुए किसी वाहन से दुर्घटना होने की स्थिति में उसमें किस प्रकार उसका क्षतिपूर्ति प्राप्त करने की क्या प्रक्रिया है, विस्तार से जानकारी दी।

  उपरोक्त कार्यशाला में एलसीआईटी के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में विधि के छात्रगण उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की दी जानकारी

Thu Oct 5 , 2023
जिले में 14 लाख 13 हजार 823 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग जिले में बढ़े 50 हजार 311 मतदाता बिलासपुर, 5 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में राजनैतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से मतदाता सूची के अंतिम […]

You May Like

advertisement