आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस को समर्पित रक्तदान शिविर आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

रक्तदान महान और पुण्य का कार्य : राजेंद्र सैनी।

कुरुक्षेत्र :- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित 364 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सरकारी अस्पताल में लगाया गया। शिविर में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय समन्वयक एवं सेवानिवृत जिला प्रशिक्षण अधिकारी राजेंद्र सैनी मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि समाजसेवी मदन लाल सारसा की अध्यक्षता में शिविर पूर्ण हुआ। दूसरी बार रक्तदान करने वाली भूमि और प्रदीप कुमार अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यातिथि पधारे हुए राजेंद्र सैनी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान से डरने की आवश्यकता नहीं है। यह एक बहुत ही पुनीत, महान और पुण्य का कार्य है। वे स्वयं 50 बार से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। अनेक बार रक्तदान कर चुके कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी मदन लाल सारसा ने स्वयं भी रक्तदान किया और कहा कि वे भी असंख्य बार रक्तदान कर चुके हैं।
142 बार रक्तदान, 65 बार प्लेटलेट्स दे चुके राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा यह शिविर आयोजित किया गया था. शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सुभाष चंद्र बोस ने हमें दो नारे दिए थे, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा। आज उन महान क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण हम स्वतंत्र हो गए हैं अब हमें अपना रक्त थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के लिए देने की आवश्यकता है। उन्होंने दूसरा नारा दिया था जय हिन्द का जो आज हमारे लिए एक गर्व का प्रतिक बन चूका है। शिविर में इन्होने रक्तदान के माध्यम से महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित किए – मुख्यातिथि राजेंद्र सैनी, अविराज, गुरप्रीत, शिविर अध्यक्ष समाजसेवी मदन लाल सारसा, अंकुश, अशोक कुमार, लक्ष्य, दीपक वर्मा, शैलेन्द्र कुमार और भूमि आदि।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सैशन जज अजय कुमार शारदा ने बच्चों को वितरित किए पौधे

Thu Aug 19 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र 18 अगस्त :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में जिला स्तरीय पौधा वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा […]

You May Like

advertisement