बिहार:लायंस क्लब जोगबनी के द्वारा अग्रसेन भवन जोगबनी मे रक्तदान शिविर का आयोजन

लायंस क्लब जोगबनी के द्वारा अग्रसेन भवन जोगबनी मे रक्तदान शिविर का आयोजन

फारबिसगंज संवाददाता

फारबिसगंज / जोगबनी (अररिया)
इंसान ही इंसान की जान अपने रक्त द्वारा बचा सकता है। इसलिए सभी को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। ताकि किसी की बहुमूल्य जिंदगी को बचाया जा सके। इसी उद्देश्य से लायंस क्लब जोगबनी के द्वारा अग्रसेन भवन जोगबनी मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जोगबनी असिस्टेंट कमिश्नर अशोक कुमार दास, कस्टम सुप्रीटेंडेंट आनंद जी, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान, नगर परिषद चेयरमैन अनिता देवी एवम अनवर राज मौजूद थे, शिविर में रक्त लेने के लिए नेपाल रेड क्रॉस सोसायटी विराटनगर की टीम पहुंची थी जहां पर करीब 100 से जायदा लोगो ने अपना रक्तदान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि मनुष्य को बिना डरे और बिना किसी झिझक के रक्तदान करना चाहिए , विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक ज़ाकिर हुसैन खान ने बताया कि लायंस क्लब जोगबनी ने बहुत ही कम समय मे लोगो की सेवा कर अपनी पहचान पूरे समाज मे बनाई है । अंत मे लायंस क्लब जोगबनी के अध्यक्ष खुर्शिद खान ने लोगो को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले कोरोना काल मे जोगबनी के हर मोहल्ला में डायबिटीज कैम्प , कोरोना पीड़ित को मुफ्त ऑक्सीजन मुहैया करवाना , प्रयावरण की स्वक्षता के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम आदि चलाया गया है , साथ ही आज रक्तदान शिविर के जरिये जरूरतमंदो को रक्त की जरूरत को पूरा किया जाता है ।

संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट, मोमेंटो और गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर लायंस क्लब जोगबनी के अध्यक्ष खुर्शीद खान, उपाध्यक्ष राजेश केडिया, सचिव संजीव कुमार भगत, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, कोर्डिनेटर कविता खान, पी आर ओ शमशाद अनवर , मेंबर चेयरपर्सन नसीम खान, क्लब सर्विस चेयरपर्सन अमित झा, क्लब डायरेक्ट डॉक्टर सैकत तरफदार, जया दुबे, बासुकीनाथ रॉय, फिरोजी खान, आशीष झा, सुनीता बनर्जी, रंजना देवी, गणेश ठाकुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दिन मनाया

Mon Aug 30 , 2021
विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दिन मनाया फारबिसगंज से मो माजिद फारबिसगंज (अररिया)विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री माननीय वीरेंद्र विमल जी एवं प्रांत उपाध्याय शशि नाथ दास जी का प्रवास फारबिसगंज में हुआ। प्रवास के दौरान क्षेत्र मंत्री जी का मार्गदर्शन फारबिसगंज में कार्यकर्ताओं […]

You May Like

advertisement