कन्नौज:वृद्धा आश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज/ वृद्धा आश्रम में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । सचिव नीतिका राजन द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ नागरिकों का भरण – पोषण एवं कल्याण अधिनियम , 2007 के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक जो कि अपने आय अथवा अपनी संपत्ति के द्वारा होने वाली आय से अपना भरण पोषण करने में असमर्थ है l वे अपने व्यरक बच्चों से भरण पोधमा प्राप्त करने उन्हे पूर्ण अधिकार है । हिन्दू दत्तक भरण पोषण अधिनियम 1956 के तहत यदि माता पिता अपनी आय अथवा अन्य संपत्ति से स्वयं अपना भरण पोषण करने में असमर्थ हो वृद्ध अथवा अशक्त । माता पिता अपने पुत्र तथा पुत्री से भरण पोषण प्राप्त करने के हकदार है l उन्हें जानकारी प्रदान की गयी । दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत भरण – पोषण की याचिका न्यायिक अधिकारी के समक्ष दायर की जा सकती है धारा 125 ( 3 ) के तहत यदि कोई कारणों के रहित भरण – पोषण देने से इन्कार करता है l अदालत के आदेश का उल्लंघन करता है l मैजिस्ट्रेट उस पैसे की वसूली के लिए वारंट जारी कर सकता है और यदि उस आदमी ने वारंट जारी होने के बाद पूरा या प्रत्येक माह का मता न दिया तो उसे सजा हो सकती है । सचिव द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरणा ( वरिष्ठ नागरिकों के लिये विधिक सेवा ) योजना 2016 के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गयी । यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अन्तर्गत योग्य नागरिक को सरकार द्वारा पेशन प्रदान किये जाने का प्रावधान है । यह रकम पेंशन पाने वाले वृद्ध के बैंक खाते में हर 3 महीने में डाल दी जाती है । जो भी बुजुर्म यूपी वृद्धा पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं l उनको इसके लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा l जो कि ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है । आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया । विधिक साक्षरता शिविर में नायाब तहसीलदार भूपेन्द्र विक्रम सिंह य वृद्धाआश्रम स्टाफ मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:युवक ने फांसी का फंदा डाल जीवन लीला की समाप्त , मचा कोहराम

Thu Jul 29 , 2021
संवाददाता दिव्या बाजपेईकन्नौज/ ठठिया कस्बे के पुरानी ठठिया में युवक ने फांसी का फंदा डाल जीवन लीला समाप्त कर ली l सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया l सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l कस्बा के श्याम बाबू […]

You May Like

Breaking News

advertisement