उत्तराखंड:रातीघाट में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

आज रातीघाट इंटर कॉलेज में हुआ ज़न हित कल्याण कारी शिविर का आयोजन जिसके मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल लोक प्रिय विधायक श्रीं संजीव आर्या जी रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष श्रीं पीसी गोरखा जी रहे l कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रिबन काट कर व फूल वर्षा से किया गया साथ ही माननीय विधायक व राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री पी सी गोरखा जी का किया गया भव्य स्वागतll माननीय विधायक जी के कर कमलों से आज घुना पंपिंग पेय जल योजना का शिलान्यास किया जिसमें अनेक गांवों को लाभ मिलेगा कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टॉल लगायें गये साथ ही सभी विभागों के आला अधिकारियों के द्वारा चल रही ज़न कल्याण कारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी जिसने. श्रम विभाग. समाज कल्यान विभाग. पशुपालन विभाग. बाल विकास विभाग. कृषि विभाग के अधिकारियो द्वारा क्षेत्र में पूर्व में दिये कृषि यंत्रो के बारे में विस्तृत जानकारी दी सहायक कृषि अधिकारी पाठकजी व जला लजी द्वारा बताया गया कि फार्म मशीनरी बैंक योजना द्वारा अभी तक 64 लाख रु कृषि यंत्रो हेतु दिये जा चुके है दूरभाष द्वारा कृषि एव भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 नारायण सिह द्वारा बताया गया कि कृषको की समस्या के लिए कृषि विभाग हमेशा तैयार है। जो भी विभागीय मदद की आवश्यकता होगी कास्तकार को चाहे वो ऑफ लाइन हो या ऑन लाइन विभाग कास्तकार की सेवा के लिए हमेशा तैयार है। खाद्यय विभाग. जल निगम. विद्युत विभाग. जल संस्थान. पुलिस विभाग. स्वास्थ्य विभाग. आदि विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे l माननीय विधायक जी ने देवतुल्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए l सभी का आभार व्यक्त किया lमैके पे पत्र के माध्यम से आयी समस्याओं का मैके पे निस्तारण कर आला अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही अधिकारियों को कल्याण कारी योजनाओं से सम्बन्धित शिविरों का आयोजन निरन्तर करते रहने का आदेश दिया. इस मैंने उपस्थित. SDM विनोद कुमार जी. CO भीमताल. ब्लक प्रमुख श्रीमती आनन्दी बधानी जी तहसीलदार. बरखा जलाल जी.. जिला पंचायत सदस्य अंकित शाह जी खण्ड विकास अधिकारी बेतालघाट. क्षेत्र पंचायत सदस्य रुचि आर्या जी व सभी क्षेत्रों के ग्राम प्रधान बन्धु क्षेत्र पंचायत सदस्य. देवतुल्य जानता मौजूद रहे ll( हेमचन्द्र लोहनी संवाददात)

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड;फरार चल रहा 50 हजार का इनामी बदमाश हरिद्वार से गिरफ्तार,2019 में हत्या करने के बाद से फरार था

Sat Aug 7 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार। हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दिल्ली से फरार 50 के इनामी बदमाश को धर-दबोचा है। आरोपित ने सितंबर 2019 में नई दिल्ली के उस्मानपुर थाना क्षेत्र में उसने सूफी कलवा नामक बदमाश का मर्डर किया था। तभी से […]

You May Like

Breaking News

advertisement