बुढ़वा मंगल जवाबी कीर्तन का आयोजन, धार्मिक भजनों पर देर रात तक झूमे

बुढ़वा मंगल जवाबी कीर्तन का आयोजन, धार्मिक भजनों पर देर रात तक झूमे

जलालाबाद-: मतीउल्लाह

दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर जलालाबाद में बुढ़वा मंगल की संध्या पर जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें सचदेवा शरारती और पूनम आजाद के बीच भजनों का शानदार मुकाबला हुआ। इस दौरान देर रात तक श्रद्धालु जवाबी कीर्तन का आनंद लेते रहे
कस्बे के बी डी तिवारी इंटर कॉलेज के पास ही स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सालों से बुढ़वा मंगल की संध्या पर दक्षिण मुखी हनुमान जी का भव्य श्रृंगार , विशाल आरती ,जवाबी कीर्तन, की परंपरा चली आ रही है। मंगलवार की रात 9 बजे से ऐतिहासिक दक्षिण मुखी मंदिर परिसर में जवाबी कीर्तन का आयोजन शुरू हुआ है। जिसमें एक ओर सचदेवा शरारती कानपुर ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। दूसरी ओर, पूनम आजाद हमीरपुर ने भी शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। आयोजन समिति के सदस्य अमित मिश्रा, कमलकांत कटियार ने बताया कि देर रात तक चले जवाबी कीर्तन समारोह में सांसद सुब्रत पाठक विधायक अर्चना पांडे ब्लाक प्रमुख संदीप चतुर्वेदी के साथ बड़ी संख्या में कस्बे के लोग उपस्थित रहे। लोगों ने दोनों गायक कलाकारों की जमकर प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया को बुढ़वा मंगल को जवाबी कीर्तन समारोह कस्बे में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर देर रात दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान जी महाराज की आरती उतारकर पूजा-अर्चना की गई। आकर्षक लाइटिंग के चलते पूरा किला परिसर दूर से ही मनमोहक नजर आ रहा था। जवाबी कीर्तन समारोह के समापन पर आयोजन समिति ने दोनों गायक कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान श्री बजरंग सेवा समिति कमेटी के सदस्यों की सांसद सुब्रत पाठक ने जमकर तारीफ की इस दौरान विवेक पाठक भानु पाठक अजीत पांडे राहुल बाथम विकास पाठक सचिन मिश्रा मंगलम पांडे दिलीप पांडे शरद कटियार शुभम त्रिपाठी समेत हजारों की भीड़ एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्लाॅक दिवस: बीडीओ ने आम जनता की सुनी समस्याएं

Wed Sep 7 , 2022
*ब्लाॅक दिवस: बीडीओ ने आम जनता की सुनी समस्याएं ✍️ जिला ब्यूरो जिले के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर बुधवार को खंड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया। प्रचार-प्रसार के अभाव में ब्लॉक दिवस के पहले दिन नाम मात्र के फरियादी पहुंचे। विकासखंड गुगरापुर में आयोजित […]

You May Like

Breaking News

advertisement