बिहार:आइपा के ऑनलाइन बैठक का आयोजन

आइपा के ऑनलाइन बैठक का आयोजन फारबिसगंज (अररिया) ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवॉर्डीश एसोसिएशन (आइपा) का द्वितीय राज्य समन्वयक-जिला समन्वयक बैठक का ऑनलाइन आयोजन संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक राशिद जुनैद के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय अधिकारियों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के राज्य समन्वयक एवं जिला समन्वयक उपस्थित होकर संगठन के उद्देश्य एवं उनके अनुरूप किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपने क्षेत्र में की गई कार्य की समीक्षा प्रस्तुत की। बैठक का समापन स्वर कोकिला लता मंगेशकर दीदी के स्वर्गवास पर दुख जाहिर करते हुए दो मिनट का मौन रखकर सभी सदस्यों ने अपनी संवेदना व्यक्त की। बैठक में बिहार के अंकित कुमार ने आईपा के पिछले कई सालों से किए जा रहे प्रयास के प्रतिफल के रूप में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में 18 अंक वेटेज दिए जाने की बात कही साथ ही अन्य कार्य हेतु प्रयास लगातार होने की बात कही। वही राजस्थान के राज्य समन्वयक विकास गुज्जर ने बताया कि आईपा के प्रयास से राज्य में सभी राजकीय नौकरियों में राष्ट्रपति अवार्डिश के लिए कोटा निर्धारित किया गया है। वही छत्तीसगढ़ के राज्य समन्वयक नेहा राजपूत एवं पंजाब के राज्य समन्वयक हनीप्रीत कौर ने राष्ट्रपति अवार्डिश को रेलवे में यात्रा करने के लिए अन्य क्षेत्रों से प्राप्त राष्ट्रपति अवार्डिश के तर्ज पर 50% की छूट दिए जाने हेतु मांग को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने हेतु अपनी राय रखी है। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक पांडे ने बताया कि आईपा का गठन वर्ष 2008 ई० में देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त राष्ट्रपति अवार्डिश के हितों की रक्षा करने के लिए किया गया था जिसके लिए हम लोग लगातार प्रयासरत हैं और विभिन्न राज्यों में इसके लिए काफी बढ़ चढ़कर कार्य हो रहा है। साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी विभिन्न राज्यों में बेहतर कार्य किया गया है जो काफी प्रशंसनीय है। वही संगठन के संस्थापक विपिन सोलंकी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों का अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु धन्यवाद करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु सभी राष्ट्रपति अवार्डिश को संगठन से जोड़ने और अपनी बातों को मजबूती से उठाने हेतु एकजुट होने की अपील की। वही बैठक में मुख्य रूप से दिल्ली से अंबिका बहल,मध्य प्रदेश से गोलू शर्मा, डॉ० लक्ष्मी तिवारी, छत्तीसगढ़ से नेहा राजपूत, उत्तर प्रदेश से रुखसार बानो, पंजाब से मनप्रीत कौर, बिहार से विवेक कुमार आजाद, अंकित कुमार शर्मा, हैप्पी कुमार सिंह, अविनाश कुमार गुप्ता, राजस्थान से करमा राम के अलावे इंदिरा मीणा, महेंद्र सिंह चौहान,विशाल ईश्वरकर सहित अन्य लोगों ने अपनी बात संगठन के समक्ष रखी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जिले की सभी आशा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है एंड्रायड फोन

Mon Feb 7 , 2022
जिले की सभी आशा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है एंड्रायड फोन -स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन व अनुश्रवण की प्रक्रिया होगी आसान -आशा के बीच एंड्रायड के वितरण से स्वास्थ्य योजनाओं का होगा प्रभावी क्रियान्वयन अररिया स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन में आशा कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण हो चुकी […]

You May Like

advertisement