आज़मगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज एन एच आई के परियोजना निदेशक द्वारा क्षेत्र के लोहरा में स्थित अमड़ी टोल प्लाजा के बगल में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान खुद परियोजना निदेशक एसपी पाठक ने अपने हाथ से कई पौधे लगाए उसमें मिट्टियां डालें एवं अपने हाथ से पानी भी दिए। उन्होंने कहा कि नए भारत के रक्त वाहक भविष्य की ओर अग्रसर राजमार्ग एवं सड़क। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 जो सारनाथ से लुंबिनी के लिए एन एच आई द्वारा निर्माण कराई गई है इसका फेज एक जो आजमगढ़ के बुढ़नपुर से अंबेडकरनगर के टांडा बाजार सरयू के तट तक का है। इसमें कई जगह चिन्हित करके वृक्षारोपण का कार्यक्रम आगे भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर एक अमृत सरोवर की स्थापना भी की जा रही है जिसके चारों तरफ वृक्षारोपण करके स्थान को बिल्कुल पर्यटक की तरह से सुसज्जित कराया जाएगा। इस दौरान 151 पौधे लगाए गए। उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया कि अपने अपने आसपास जहां भी जगह खाली है वृक्षारोपण करके धरती की की खुशहाली लाई जाए । एनएचआई के परियोजना निदेशक एसपी पाठक ने कहां की 100 शैया अस्पताल के बगल में पहले वृक्षारोपण हुआ था लेकिन पौधे या तो सुख गए या उसको पशु खा गए इस स्थान पर फिर से बैरकेटिंग करा कर वृक्षारोपण कराया जाएगा। वृक्षारोपण के कार्य में कोई कमी नहीं होने पाएगी । बीच में टूटी सड़कों के विषय पर उन्होंने मैनेजर को निर्देश दिया कि तुरंत इसे सही कराएं ।इस मौके पर मैनेजर विमल प्रसाद, रंजीत कुमार सिंह ,मनीष सिंह, प्रमोद कुमार दुबे, प्रसाद शर्मा श्याम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित निदेशक व प्राचार्य के पद के लिए रोजगार सूचना

Sun Jul 17 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई से। कुरुक्षेत्र, 17 जुलाई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित निदेशक व प्राचार्य पद के लिए रोजगार सूचना जारी की है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि कुल 34 […]

You May Like

Breaking News

advertisement