आज़मगढ़:अधिवक्ता सभा द्वारा संविधान बचाओ अभियान के तहत बैठक का आयोजन

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

अधिवक्ता सभा द्वारा संविधान बचाओ अभियान के तहत बैठक का आयोजन

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनायेगी

आजमगढ़। आज दिनांक 30 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर अधिवक्ता सभा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव एडवोकेट के आगमन पर जिलाध्यक्ष रमापति सिंह यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन जिला महासचिव अधिवक्ता सभा रामजीत यादव एडवोकेट ने किया।
समाजवादी पार्टी की अधिवक्ता सभा द्वारा संविधान बचाओ अभियान के तहत बैठक का उद्देश्य सन् 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनवाना है। वक्ताओं ने भाजपा की जनविरोधी एवं संविधान विरोधी नीतियों, मॅहगाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार व लचर कानून व्यवस्था से उत्तर प्रदेश की जनता को छुटकारा दिलाने के लिए भाजपा सरकार का सफाया कर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार स्थापित करने का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, गरीबों, शोषित, वंचित लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हननकर उन्हें भुखमरी की कगार पर करने तथा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर जनता की आवाज को दबाने और निजीकरण द्वारा संविधान में मिले आरक्षण के अधिकार को समाप्त करने का कुचक्र रचा जा रहा है जो किसी भी सूरत में समाजवादी पार्टी द्वारा स्वीकार्य नहीं है।
इस बैठक में बैठक में डा0एच0एन0पटेल, सिकन्दर यादव, दिनेश कुमार, के0पी0सिंह, श्री प्रकाश राम, विपिन यादव, मायाराम यादव, मो0मोईन, श्रीप्रकाश, रविन्दर यादव, गौरीशंकर, अवधराज, राजबहादुर, चन्द्रशेखर, मुरलीधर, अनिल वर्मा, आनन्द कुमार, उमेश, विजय प्रताप, सोरख यादव, रामप्रसाद, रामजनम, गुलाब चौधरी, कमला प्रसाद मौर्य, सकील अहमद, मो0अयूब खॉ, प्रेमनाथ, हरिवंश यादव, देवनन्दन, सुरेन्द्र, लालबहादुर, जगदीश, दिनेश, काली प्रसाद, यदुनाथ, जयवीर, पारसनाथ राजभर, बनारसी यादव, रामसकल, रविन्द्र कुमार सिंह, यदुनाथ यादव तथा सैकड़ों समाजवादी अधिवक्ता साथियों ने भाग लिया।

सैकड़ों समाजवादी अधिवक्ता साथियों ने भाग लिया।

बाइट :- प्रदीप यादव एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष सपा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षक के साथ-साथ अभिभावक को भी सजग रहने की जरूरत : एमडी चंद्रप्रभा

Sat Oct 30 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 30 अक्टूबर :-पिहोवा के टैगोर बाल निकेतन सीनियर सैकेडंरी स्कूल में शनिवार को माता-पिता शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया व हरियाणा दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। टैगोर बाल निकेतन सीनियर सैकेडंरी स्कूल […]

You May Like

advertisement