अम्बेडकर नगर:जल संरक्षण पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

जल संरक्षण पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता:-विकास तिवारी

आलापुर(अम्बेडकर नगर)|| महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर काॅलेज जेठांस कादीपुर जहाँगीरगंज अम्बेडकर नगर के प्रांगण में जल शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जल ही जीवन है, इसे व्यर्थ न बर्बाद करें विषय पर जागरूकता निबन्ध प्रतियोगिता की गई।जिसमें जल को बचाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि आज हम आवश्यकता से अधिक जल का दोहन कर रहे हैं। चाहे वो शौचालय में पानी की बर्बादी हो या फिर गलियों में लगे पंचायती सबमर्सिबल पंपों की जहां सारा दिन पानी व्यर्थ में ही बहता रहता है।भूगर्भ जल विभाग खण्ड अयोध्या के वैज्ञानिक कार्यकर्ता गया प्रसाद तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जल शक्ति अभियान के अंतर्गत विद्यालय में जल संरक्षण हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर काॅलेज में प्रबन्धक ओंकारनाथ सिंह के दिशा-निर्देशन में वर्षा जल संचयन यंत्र भी स्थापित किया गया ताकि वर्षा के जल का संचयन किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज जल को संरक्षित करना परम आवश्यक है, क्योंकि पृथ्वी पर पीने योग्य मिठास पानी मात्र 2.5-3.5 प्रतिशत है बाकि सारा जल खारा है, जिसका इस्तेमाल घरेलू जरूरतों के लिए नहीं किया जा सकता। हालांकि जल एक नवीकरणीय प्राकृतिक स्त्रोत है जिसका पुन:चक्रण किया जा सकता है।विद्यालय के उपप्रधानाचार्य कौशलेंद्र त्रिपाठी एवं विकास तिवारी ने कहा कि जल का संरक्षण बहुत ही छोटे-छोटे उपायों से किया जा सकता है, जैसे टूथ ब्रश करते समय टोटी को बंद रखें, नहाते समय बाल्टी का इस्तेमाल, घर व कार की सफाई में पानी का कम से कम उपयोग, प्रत्येक घर में वर्षा जल संचयन टैंकों का निर्माण, गांवों में तालाबों की खुदाई, शौचालयों में पानी की कम से कम खपत तथा वृक्षारोपण करें।भूगर्भ जल विभाग के वैज्ञानिक कार्यकर्ता गया प्रसाद तिवारी ने विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा आस्था मिश्रा प्रथम स्थान,कक्षा बारहवीं की छात्रा प्रज्ञा मिश्रा द्वितीय स्थान एवं कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा गायत्री चौहान का तृतीय स्थान प्राप्त की छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर मास्क भी वितरीत किया इस अवसर पर विद्यालय के रमेशमणि त्रिपाठी,राहुल पाण्डेय,अमन तिवारी,अमन सिंह,अभय सिंह,आनन्द कुमार,प्रेमचंद्र गुप्ता,नीलम मिश्रा,सिम्पल तिवारी,रागिनी,शिवांगी तिवारी,प्रियंका,अनीता,हेमलता,अंजू ,आदिती पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जाप न्यायालय के फैसले का स्वागत करती है - जेडी यादव

Sat Sep 25 , 2021
जाप न्यायालय के फैसले का स्वागत करती है,,,,,,, जेडी यादव अररिया संवाददाता जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पिछले 4 महीनों से 32 साल पुराने मामले में जेल में है। स्वास्थ्य कारणों से अभी डीएमसीएच में ईलाज करवा रहे है। इसी तहत बीते शुक्रवार को उन्हें […]

You May Like

advertisement