हरियाणा:कोरोना की समाप्ति व कोरोन के कारण दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन-यज्ञ का आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

हिसार 6 जून : वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आज पूरा विश्व है। कोराना महामारी की समाप्ति व कोरोना काल में जो व्यक्ति कोरोना से जंग हार गए हैं उनकी आत्मिक शांति हेतु श्री कृष्ण सुदामा गौसेवा धाम छतरियां वाली गौशालाचौधरीवास में विद्वान ब्राह्मण संजीव शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन-यज्ञ किया। हवन यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण में फैले विषाणुओं का नाश होता है और वातवरण शुद्ध होता है। इससे देवता भी अतिशीघ्र प्रसन्न होते हैं और यह प्रार्थनाओं को पूर्ण करता है। इसलिए हमें समय-समय पर अपने घर व प्रतिष्ठानों में हवन यज्ञ करते रहना चाहिए। विद्वान शास्त्री ने उपस्थित गोसेवादारों व ग्रामवासयिों से नारियल गोले की आहुति दिलवाई ताकि पूरे विश्व में शांति हो, कोरोना महामारी जल्दी समाप्त हो और कोरोना काल में जिनको हमने खोया है उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो।
इस मौके पर संजय डालमिया ने कहा कि हिसार आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है। दिनों-दिन कोरोना संक्रमण की चेन लंबी होती नजर आ रही है। इस चेन को तोडऩे के लिए सरकार ने सख्त हिदायतों के साथ लॉकडाउन भी किया हुआ है। वहीं जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें इस महामारी को समाप्त करने में जुटी हुई हैं। सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी इसमें अपना पूरा दायित्व निभा रही हैं। ऐसे में निकटवर्ती गांव चौधरीवास में स्थित श्री कृष्ण सुदामा गौ सेवा धाम छतरिया वाली गौशाला में 5 जून को प्रात: 7 बजे हवनयज्ञ का आयोजन किया गया।
श्री कृष्ण सुदामा गौ सेवा धाम छतरिया वाली गौशाला के प्रधान सजंय डालमिया ने बताया कि इस महामारी के खात्मे को लेकर और इस बीमारी में हमने अपने इष्ट मित्रो, परिजनों को खोया है, उनकी आत्मिक शांति के निमित्त यह हवन किया गया। हवन में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मन्त्रोंउच्चारण के साथ सभी से आहुति दिलवाई गई।
इस अवसर पर संजय डालमिया, संजीव शास्त्री, मनोज शर्मा, रविदत्त विश्नोई, भंवर गोस्वामी, कृपा राम बिश्नोई, राममूर्ति विश्नोई, नसीब राजपूत, पवन, नवीन, जग्गा, दिनेश, किताबो देवी, नीलम, लक्ष्मी देवी, विमला, शीला देवी, ज्योति डालमिया, सरोज अग्रवाल, गोपाल डालमिया, संजीव मित्तल, राहुल जैन, संजीव पपनेजा व अनेक ग्रामीण मौजद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:सहकारी समिति के परिसर मे लगाये गये पेड़

Sun Jun 6 , 2021
पेड़ लगाने से हमे प्राण वायु मिलती है-जगपाल सिंह कोंच(जालौन) विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को नदीगांव सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी संगठन सहकार भारती ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश में सहकारी समितियों मे पौधरोपण अभियान के अंतर्गत नदीगांव क्षेत्रीय सहकारी समिति परिसर पेड़ लगवाये इस कार्यक्रम […]

You May Like

advertisement