सरकारी कार्यालयों में ठीक 11:00 बजे सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

सरकारी कार्यालयों में ठीक 11:00 बजे सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
कन्नौज,

जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की आहूत बैठक के दौरान कहा है कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत
सड़क सुरक्षा श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर संबंधित उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को नामित किया गया है। इसी प्रकार समस्त विभागो के संबंधित
कार्यालयाध्यक्ष होंगे। उन्होने कहा है कि सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह के अन्तर्गत बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा व सरकारी कार्यालयों में ठीक 11:00 बजे सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में रिक्सा चालक, वाहन चालक आदि को भी सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जायेगी।

श्री शुक्ल ने कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र 38 स्थल चिन्हित किये गये हैं। इसी क्रम में 11 ब्लैक स्पॉट स्थान चिन्हित किये गये हैं, जिसमें 05 चिन्हित स्थानों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उपरोक्त शेष पर कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने कहा है कि आगरा एक्सप्रेसवे पर जानवर अगर आयेंगे तो एजेन्सी एवं संबंधित किसानो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। कहा कि एजेन्सी की सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी है कि एक्सप्रेसवे पर जहां-जहां तार रेलिंग टूट गयी है उनकी मरम्मत यथाशीघ्र की जाये जिससे एक्सप्रेसवे पर जानवरों को आने से रोका जा सके और होने वाली दुर्घटनाओं पर विराम लग सके। यूपीडा द्वारा नामित एजेन्सी के प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र द्वारा जानकारी दी गयी कि 164 जानवर दिसम्बर माह में पकड़े गये और उन्हे गौशालाओं को सुपुर्द कर दिया गया। बताया कि पांच गाड़ियां जानवरों को पकड़ने हेतु लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने अंडर पास है वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जाये। कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया जाये। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये ताकि दुर्घटना पर विराम लग सके। 1 उन्होंने यह भी कहा कि मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर अनुपम सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री गजेन्द्र कुमार आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>अध्यापक बच्चो को मारने-पीटने के बजाय सरलतम भाषा में पढ़ाने का करें प्रयास</em>

Fri Jan 20 , 2023
• अध्यापक बच्चो को मारने-पीटने के बजाय सरलतम भाषा में पढ़ाने का करें प्रयासKannauj repotar• जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रतिभावान बच्चों का करायें ऑनलाइन आवेदन ।• खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत 10 खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को करें चिन्हित | जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल […]

You May Like

Breaking News

advertisement