बिहार:मदिना मस्जिद में हाजी अब्दुल जलील अंसारी मरहुम के इसाले सवाब के लिए ताजयति प्रोग्राम का आयोजन

मदिना मस्जिद में हाजी अब्दुल जलील अंसारी मरहुम के इसाले सवाब के लिए ताजयति प्रोग्राम का आयोजन

अररिया संवाददाता

अररिया प्रखंड के मदीना मस्जिद हाजी इसहाक नगर झौआ पलासी चौक के वशी सेहन में इलाके के ओलमा, हुफफाज व तलवा ने शुक्रवार को बड़ी तादाद में जमा होकर 10 बजे दिन से 12:30 बजे दिन तक कुरान खानी किए। जुम्मा की नमाज के फौरन बाद हाफिज इजहार अंसारी के द्वारा कुरान करीम की तिलावत से प्रोग्राम का आगाज हुआ। उसके बाद नाजीमे इजलास कारी कमरुज्जमा कमर नोमानी इमामो खतीब मदीना मस्जिद नबी की शान में खूबसूरत नाते रसूल पेश किए। फिर उसके बाद बारी बारी से ऑलमाएकराम मुफ्ती अब्दुल माजिद रहमानी, मौलाना शाहिद रहमानी, मौलाना मुस्ताक अहमद नदवी, हाजी जाफर रहमानी, मौलाना दाऊद नोमानी, मौलाना इकबाल कासमी, मौलवी राशिद अंसारी ने अपने अपने एतेवार से मरहूम हाजी अब्दुल जलील अंसारी रहमतुल्लाह के हालाते जिंदगी पे रोशनी डालकर अपने इजहारे ख्याल से सामईन को मुस्तफिज किए। आखिर में कारी कमरुज्जमा ने मरहूम हाजी साहब के जिंदगी को सामने रखते हुए अपनी एक नज़्म पेश किए। जिसको सुनकर सामईन के दिल हिल गए। वही इस प्रोग्राम का कनविनर मरहूम अब्दुल जलील अंसारी के पुत्र मो जुबैर अंसारी ने फूट-फूटकर रोने लगा। जिसको हाफिज सरवर पंचायत समिति सदस्य ने गले लगाकर तसल्ली दी। फिर कारी साहब मरहूम के जिंदगी पे चंद अहम बातें कहकर और आए हुए प्रोग्राम में तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए अपनी दुआओं के साथ आयोजन को सम्पन्न किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:नीलकंठ के दर्शन के लिए काली मंदिर में उमड़ी भक्तों के भीड़

Sat Oct 16 , 2021
नीलकंठ के दर्शन के लिए काली मंदिर में उमड़ी भक्तों के भीड़ -दशहरा के दिन नीलकंठ को देखना होता है शुभ, नानू बाबा ने छोड़ा दर्जनों नीलकंठ अररिया संवाददाता विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में नीलकंठ का दर्शन के लिए भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. इस दौरान हजारों […]

You May Like

advertisement