बिहार:जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन

जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन

फारबिसगंज से मो माजिद

फारबिसगंज के सुभाष चौक स्थित परिसर में बुधवार को जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह उपस्थित हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने की जबकि संचालन जदयू नगर अध्यक्ष गुड्डू अली कर रहे थे। कार्यक्रम में संगठन विस्तार सहित विभिन्न मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को कहा कि संगठन मजबूती के लिए पूरे जिले में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की एक मजबूत टीम को तैयार करें एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यो को भी लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार की देन है कि आज व्यवसायी निडर होकर अपना व्यवसाय स्थापित कर रहे हैं। बिहार में उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं भी संचालित कर रही है। जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है। पुराने समय में लोग बिहार छोड़ कर भाग रहे थे और आज के समय में रोजाना नए नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं। सम्मेलन में जदयू जिला के मनोनीत सदस्यों को फूल माला व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, उपाध्यक्ष रमेश सिंह, मीडिया सेल जिला संयोजक पवन मिश्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संचिता मंडल, संजय राय, नौशाद आलम, नगर अध्यक्ष आदर्श गोयल, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बृजेश राय, राजीव ठाकुर, युवा जिलाध्यक्ष मेराज हसन, रामजी सिंह, पिंकू सिंह, अखिलेश सिंह, देवराज शाह, दीपक कुमार दास, रूपेश भगत, मनीष ठाकुर, मिथिलेश सिंह, गोपाल राय, अरुण मंडल, राजेश कुमार, संतोष चौधरी, राजा कुमार गुप्ता, सौरव अग्रवाल, अंकित भगत, आशीष खेमानी, कुणाल केडिया, पिंटू कुमार, सागरमल चंडालिया सहित अन्य मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:शहर वासियों को जलजमाव से मिले निजात - निजाम पप्पु

Thu Aug 26 , 2021
शहर वासियों को जलजमाव से मिले निजात – निजाम पप्पु फारबिसगंज( अररिया) संवाददाता युवा जदयू जिला सचिव निजाम पप्पू ने कहा फारबिसगंज प्रशासन से की मांग शहर वासियों को जलजमाव से मिले निजात विगत दिनों से कम वेश रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है बताते चलें कि […]

You May Like

advertisement