बिहार:एलआईसी अभिकर्ता का सम्मान समारोह”सह श्रद्धांजलि सभा का हुवा आयोजन

एलआईसी अभिकर्ता का सम्मान समारोह”सह श्रद्धांजलि सभा का हुवा आयोजन।


कुर्साकांटा(अररिया)
कुर्साकांटा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- 11 निवासी, एमडीआरटी यू एस ए क्लब गैलेक्सी अभिकर्ता सह सी एल आई (डीओ) संतोष कुमार गुप्ता ने अभिकर्ता यूनिट मीटिंग सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया , कुर्साकांटा बाजार स्थित अपनेकार्यालय परिसर में किया।
इस कार्यक्रम में भागलपुर डिविजन के सी एल आई ऐ, डिप्टी मैनेजर जयनंदन साह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की तो वही अररिया शाखा के उप प्रबंधक मो० सैय्यद रब्बी, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ एलआईसी निगम गीत गाकर किया गया।,
कार्यक्रम का आगाज, संतोष कुमार गुप्ता के ट्रेनिंग सेशन से हुआ, जहां उन्होंने अपने अभिकर्ताओं को एल आई सी के कई तकनीकें सिखाई, कई योजनाओं से अवगत करवाया‌।
तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने “स्वर कोकिला” लता दीदी की याद में 1 मिनट का मौन रखा। फिर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने दीप प्रज्वलन किया। संतोष कुमार गुप्ता ने उनके स्मरण में कहा कि लता दीदी जैसी गायिका,उनके जैसी शख्सियत दोबारा मिल पाना काफी मुश्किल है। जितनी महान प्रतिभा, उतना सादा व्यक्तित्व। आगे उन्होंने लता जी के उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि तकरीबन 7 दशकों में उन्होंने 36 भाषाओं में 30,000 से ऊपर गाने गाए। भारत रत्न से अलंकृत होने वाली, वह पहली और एकमात्र भारतीय गायिका हैं। इसके साथ ही उन्हे तीन बार नेशनल फिल्म अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। इस
समारोह को सफल बनाने में इन्द्रानंद सिंह, रामनाथ गुप्ता ,जितेंद्र गोस्वामी ,मनोज गुप्ता किशोर गुप्ता, मनोज पोद्दार, कुंदन विश्वास, मो० अजीम, बुद्धदेव , आर्यन राज, अन्य लोग उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुल्हा बने हैं नंदलाल कि जोड़ी का जवाब नहीं, श्रीमद्भागवत कथा में सुनाया रुकमणी मंगल प्रसंग

Mon Feb 14 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र,14 फरवरी: सन्निहित सरोवर स्थित प्राचीन श्री दुखभंजन महादेव मंदिर में माघ मास के उपलक्ष्य में करवायी जा रही श्रीमद्भागवत क‌था में कथाव्यास शुकदेव आचार्य ने श्रीकृष्ण -रुकमणी विवाह प्रसंग विस्तार से सुनाया। मुख्य यजमानों जय कुमार शर्मा,अरुण शर्मा व वरुण […]

You May Like

advertisement