Uncategorized
सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत आज बंजारा वाला के औघड़ बाबा मंदिर की सफाई की गई

सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत आज बंजारा वाला के औघड़ बाबा मंदिर की सफाई की गई,
सागर मलिक
सेवा पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम के तहत आज केदार मंडल के श्री राजेंद्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में चलाया गया,
जिसमें मुख्य रूप से केदार मंडल अध्यक्षा बहन सरिता लिंगवाल जी और महामंत्री रजनीश कंबोज जी, मंडल मंत्री मीना रावत तोमर जी, और पूर्व केदार मंडल अध्यक्ष श्री विजय भट्ट जी, बंजारा वाला 2 के शक्ति केंद्र संयोजक श्री राजेंद्र सिंह रावत जी, केदार मंडल कार्यकारिणी सदस्य श्री जगत सिंह भंडारी जी, और शोभा ममगई जी, श्री मति प्रभा शर्मा जी, बंजारा वाला की पूर्व प्रधान बहन घनी माला ठाकुरी जी और श्री नौटियाल जी, और श्री राजा राम नौटियाल जी, और श्री देवेंद्र प्रसाद जोशी जी, और श्री मति शशि जी, और केदार मंडल के अन्य लोग शामिल, और अन्य लोग सेवा में शामिल हुए,