संतुलित पर्यावरण पर हमारा भविष्य आधारित : डॉ. वीरेन्द्र पाल

संतुलित पर्यावरण पर हमारा भविष्य आधारित : डॉ. वीरेन्द्र पाल।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुवि के आईआईएचएस एनसीसी विभाग द्वारा कुवि के कुलसचिव का स्वागत समारोह आयोजित।
कुरुक्षेत्र, 17 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने कहा कि संतुलित पर्यावरण पर हमारा भविष्य आधारित है। वेदों, पुराणों एवं उपनिषदों में प्रकृति को परमात्मा का स्वरूप बताया गया है इसलिए हमें संतुलित पर्यावरण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। यह विचार उन्होंने इंस्ट्टियूट ऑफ इंटिग्रेटिड एंड आनर्स स्टडीज के प्रांगण में पौधारोपण करने के उपरांत व्यक्त किए। इस अवसर आईआईएचएस के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा एनसीसी प्रभारी प्रभारी रितु सैनी के नेतृत्व के कुवि कुलसचिव लेफ्टिनेंट डॉ. वीरेन्द्र पाल व उनकी धर्मपत्नी हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कुवि कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने कहा कि हमारे सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण को महत्व देते हुए एक विद्यार्थी एक वृक्ष को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है। उन्होंने आह्वान कि हम सभी को स्वस्थ पर्यावरण के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इस अवसर पर कुवि आईआईएचएस प्रधानाचार्य, अध्यापकों व गैर-शिक्षक कर्मचारियों द्वारा उन्हें पौधा भेंट किया व उन्हें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनने पर बधाई दी।