अतरौलिया ब्लॉक की तीन जिला पंचायत सीटों में से दो पर सपा का कब्जा, एक पर निर्दल प्रत्याशी विजई, भाजपा का हुआ सूपड़ा साफ

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया ब्लॉक क्षेत्र की तीन जिला पंचायत सीटों में से जहां दो पर समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा किया, वही बढ़या क्षेत्र से निर्दल उम्मीदवार ने विजय हासिल कर सबको चौंका दिया। जबकि सत्ता पक्ष भाजपा को तीनों सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा। दो सीटें सपा की झोली में जाने से जहां सपाइयों में हर्ष व्याप्त है, वही भाजपा खेमे में मायूसी छाई हुई है। जिला पंचायत क्षेत्र नंदना से सपा के उम्मीदवार लच्छीराम वर्मा ने 9084 मतों से जीत हासिल की तो वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निषाद पार्टी के मोहित यादव को 6168 वोटो से दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा भाजपा के शंकर प्रसाद 3604 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। जिला पंचायत क्षेत्र तेजापुर से सपा समर्थित उम्मीदवार शीतला निषाद ने 5581 मतों से जीत हासिल किया, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के चंद्र्जीत तिवारी को 3968 वोटों से हराया। वहीं बसपा के देव नारायण मिश्र 3828 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जिला पंचायत क्षेत्र बढ़या से निर्दल प्रत्याशी अपर्णा पत्नी शैलेश 7630 मतों से विजई घोषित हुई, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के चंद्रजीत यादव को 6797 मतों से हराया। वहीं भाजपा के विजय तिवारी 3646 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बता दें कि बढ़या क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी अपर्णा ने जीत हासिल करके क्षेत्र के चुनावी गणितज्ञों को चौका दिया। वही नंदना सीट से भाजपा के पुराने कार्यकर्ता मोहित यादव को पार्टी का टिकट ना देना महँगा पड़ा, जहां मोहित यादव ने निषाद पार्टी से चुनाव लड़ कर दूसरा स्थान हासिल किया, वही भाजपा के दमदार प्रत्याशी शंकर प्रसाद को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज़ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट,खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452 717 909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया ब्लॉक के विजयी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सूची

Mon May 3 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया ब्लॉक से विजयी हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सूची निम्न है योगीपुर रमेश ,भीखपुर अमर निषाद, सेनपुर रेनू देवी ,आमेंपुर प्रभावती, रिठिया रूपा देवी, जमीन दशाव हर्षित सिंह, रामपुर खास नूरेसा खातून, चतुर पुरखास विश्वनाथ यादव, पकरडीहा मनोज ,अतरौलिया पुरवा परविंदर राजभर, मुंडेरा नीरज […]

You May Like

advertisement