अतरौलिया नगर पंचायत में डायरिया का प्रकोप, नागरिकों ने लगाया स्वास्थ्य विभाग व नगर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

अतरौलिया नगर पंचायत में डायरिया का प्रकोप, नागरिकों ने लगाया स्वास्थ्य विभाग व नगर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि इस समय नगर पंचायत अतरौलिया में भयानक डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है।प्रथम दृष्टया देखने पर यही प्रतीत हो रहा है कि जो लोग नगर पंचायत द्वारा सप्लाई का पानी पीते हैं वही डायरिया की भयानक बीमारी की चपेट में है। पिछले एक सप्ताह से अतरौलिया नगर पंचायत के लोग डायरिया के शिकार हो रहे हैं।विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतरौलिया नगर पंचायत में जिस पानी की टंकी से जलकल की सप्लाई की जाती है उसमें चार बंदर गिर कर मर गये किन्तु नगर प्रशासन द्वारा उसकी साफ सफाई कराये बिना पूर्वरत पूरे नगर पंचायत में दूषित पानी की सप्लाई की जाती रही जिसके कारण दूषित पानी का प्रयोग करने से पूरे नगर वासियों में डायरिया का प्रकोप फैल गया है।इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी अतरौलिया संपूर्णानंद तिवारी ने बताया कि पानी में ब्लीचिंग पाउडर नहीं डाला गया था ब्लीचिंग पाउडर डाल कर सप्लाई दी जाएगी।। बता दें कि जहाँ एक तरफ लोग वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ित हैं वहीं दूसरी तरफ नगर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की यह लापरवाही स्थानीय नागरिकों के लिए मौत का कारण ना बन जाये क्योंकि जहाँ एक तरफ कोरोना महहमरी के कारण सरकारी अस्पतालों की ओ पी डी बन्द चल रही है वहीं प्राइवेट अस्पतालों की पौ बारह हो गई है वे मरीजों को दुहने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं।
अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज़ विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: कुंभ से लौटे पत्रकार-पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में।

Tue Apr 20 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून:कुंभ से जो पुलिसकर्मी लौटे हैं उनमें से अभी तक जो जांच रिपोर्ट आई है कुछ लोगों की उनमें से 14 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इसी प्रकार बहुत सारे पत्रकार पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्होंने खुद घोषणा की है कि वे पाजिटिव पाए गए हैं।कुंभ […]

You May Like

advertisement