स्मारक स्थल पर गंदगी व जलभराव का प्रकोप स्मारक स्थल बना शोपीस

हसेरन

स्मारक स्थल पर गंदगी व जलभराव का प्रकोप स्मारक स्थल बना शोपीस
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ कु देवेंद्र सिंह
हसेरन कस्बे में पूर्व प्राथमिक विद्यालय के पास बना स्मारक स्थल पर गंदगी व जलभराव कई दिनों से है इस स्मारक स्थल पर करीब एक दर्जन से ऊपर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित है इस स्मारक की दुर्दशा दयनीय है भारत की आजादी के 25 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्र की ओर से भारत सरकार द्वारा स्थापित 15 अगस्त 1972 को स्मारक प्रतीक के रूप में लगवाया गया था अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्मारक स्थल के पास गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है वही नाली नाली का निकला गंदा पानी स्मारक स्थल के पास जलभराव के रूप में बना हुआ है किसी ने इस प्रतीक स्थल के बारे में जानकारी नहीं ली जबकि भारत स्वतंत्र होने के 25 वर्ष बाद करीब 16 स्वतंत्र सेनानियों के नाम स्मारक स्थल पर अंकित हैं बीते 2 दिन पूर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गतिविधि ना होने की बात मिली नाही स्मारक स्थल पर किसी ने आकर ध्वजारोहण किया और ना ही दो पुष्प अर्पण किए गए यह स्मारक स्थल सेनानियों के नाम पर लाल पत्थर से स्मारक के रूप में खड़ी हुई है इस पर किसी ब्लाक के कर्मचारी व अधिकारी की दृष्टि नहीं पड़ी जबकि ब्लॉक हसेरन के एक दर्जन से ऊपर स्वतंत्रा सेनानियों के नाम स्मारक स्थल पर अंकित है स्मारक पर अशोक की लाट के साथ भारत की प्रस्तावना को दर्शाया गया है स्मारक प्रतीक पर भारत स्वतंत्र कराने में स्वतंत्र सेनानियों का बहुत बड़ा योगदान रहा था जिसके चलते सभी भारतवासी स्वतंत्र हुए थे ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों का नाम जिला पटपर अंकित है स्मारक स्थल के पास गंदगी व जलभराव का आलम छाया हुआ है वहीं कस्बे के बीचो बीच स्मारक स्थल शो पीस बना हुआ है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस टीम ने बैंकों का निरीक्षण कर खाताधारकों को किया जागरूक

Sat Jan 30 , 2021
इंदरगढ़ कन्नौज पुलिस टीम ने बैंकों का निरीक्षण कर खाताधारकों को किया जागरूकजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ कु देवेंद्र सिंहइंदरगढ़ कस्बे में थाना पुलिस उप निरीक्षक आलोक कुमार व सुरक्षाकर्मियों ने कस्बे की बैंकों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान खाताधारकों को जागरूक किया बैंक के बाहर खड़े […]

You May Like

Breaking News

advertisement