कन्नौज शीत लहर का प्रकोप जारी गलन व ठिठुरन ने बढ़ाई मुश्किलें

कन्नौज शीत लहर का प्रकोप जारी गलन व ठिठुरन ने बढ़ाई मुश्किलें
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी

तालग्राम क्षेत्र में दो दिन से शीत लहर का प्रकोप जारी है।मौसम विभाग पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है।ऐसे में ठिठुरन ब गलन देने वाली सर्दी पड़ रही है।तालग्राम नगर जगह जगह अलाव जलवाए जा रहे है।नगर की चैयरमैन कुसुम यादव ने कहा कि नगर में जहाँ जरूरत है वहाँ अलाव की व्यवस्था की गई है।और रैन बसेरा में भी लोगो को रुकने के लिए उचित व्यवस्था की गई है।ई ओ घनश्याम रॉय ने कहा की हर आवयक जगह पर अलाव जलाये जा रहे है और जहाँ जरूरत पढ़ रही है वहाँ भी अलाव जलवाए जाएंगे। शीतकालीन सर्दी से जनमानस व पशु पक्षी जानवर भी बेहाल हो रहे रहे हैं शीतलहर की हवाओं ने झकझोर कर रख दिया है आज रात से ही सर्दी ने अपना प्रकोप जारी रखा कोहरे व गलन की वजह से आवागमन में हलचल कम दिखी ठंडक ने बच्चों व वृद्धों को घरों में रहने पर ही दिवस कर दिया है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण मैं किसानों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

Mon Jan 18 , 2021
उमर्दा कन्नौज एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण मैं किसानों को दी महत्वपूर्ण जानकारीजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी उमर्दा कस्बे में सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स सूक्ष्म सिंचाई तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 50 कृषकों का एक दिवसीय […]

You May Like

advertisement