बरेली: अखिल भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव-2023 की तैयार की गई रूपरेखा

अखिल भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव-2023 की तैयार की गई रूपरेखा

दीपक शर्मा ( संवाददाता)

बरेली : गत दिवस “ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन” के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित “अखिल भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव-2023” को आयोजित करने की रूपरेखा डॉ. दिनेश जौहरी के निवास पर तैयार की गई।जिसमें मुख्य रूप से दिनेश चंद्र पालीवाल, सुनील धवन,डॉ., दिनेश जौहरी, राजीव शर्मा टीटू, देवेन्द्र रावत, पवन कालरा,प्रदीप मिश्रा, हरजीत कौर, नीमा भंडारी, दिलशाद, मेराज,अरुण सक्सेना आदि मौजूद रहे।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. सी. पालीवाल ने बताया कि इस बार दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिनाँक 25 जनवरी को साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ जी की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय साहूकारा में होगा और मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने बताया कि दिनाँक 26 जनवरी को स्थानीय संजय गाँधी कम्युनिटी हॉल में “जिला समारोह समिति और ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन” के सन्युक्त तत्वाधान में दिन में लोकनृत्य,गायन, आदि का मंचन होगा।शाम को “आवरण थिएटर ग्रुप, दिल्ली” के नाटक “बिच्छू” का मंचन होगा।जिसके निर्देशक एन. एस. डी. के राजेश तिवारी हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: <em>चोरी गये समान के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार</em>

Tue Jan 24 , 2023
थाना जहानागंज आजमगढ़चोरी गये समान के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तारपूर्व की घटना- दिनांक 17/01/2023 को वादी सदावृक्ष यादवs/o रामअवध यादव ग्राम कलीजपुर (वर्तमान प्रधान) द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया कि वादी के गाँव के लोगों द्वारा ग्राम दिलमनपुर के प्राथमिक विद्यालय के छत पर रखा 500 लीटर […]

You May Like

Breaking News

advertisement