आज़मगढ़:पूर्व मंत्री के निधन पर राजकीय सम्मान ना मिलने से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट प्रशासन की उदासीनता से मरने के बाद भी नही हुआ पूर्व मंत्री का राजकीय सम्मान, क्षेत्रीय विधायक ने विधानसभा में मुद्दा उठाने की बात कहीं।
अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री रहे विभूति निषाद के निधन पर राजकीय सम्मान ना मिलने से क्षेत्र में काफी आक्रोश है। क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव उनके दाह संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे। विधायक ने प्रशासनिक उदासीनता पर जमकर प्रहार किया उन्होंने कहा कि एक पिछड़े समाज से जुड़े पूर्व मंत्री के निधन पर उन्हें राजकीय सम्मान न देना इस सरकार की पिछडो के प्रति इनकी मानसिकता को दर्शाता है। यहाँ माननीय पूर्व मंत्री जी के निधन पर सरकार की मानसिकता की पोल खुल गई। शुरू से ही यह सरकार पिछड़ा विरोधी है। उन्होंने कहा कि विभूति निषाद जी पूरा जीवन गांव गरीब किसान की लड़ाई में समर्पित था इसिलिए जनता ने इन्हें चुनकर विधानसभा भेजा और तत्कालीन सरकार में इलेक्ट्रिक मंत्री भी रहे, ऐसे लोगों का निधन होने के बाद भी सरकार सत्ता के मद में चूर इनको कोई सम्मान नहीं दे सकती।
उन्होंने बताया की मंत्री जी का एक प्रोटोकॉल निर्धारित होता है जो उन्हें वह सम्मान मिलना चाहिए मगर पिछड़ा विरोधी सरकार ने मंत्री जी से उनका यह हक भी छीन लिया।
उन्होंने कहा कि मंत्री जी की मृत्यु अतरौलिया क्षेत्र की बहुत बड़ी छति है। उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र शुरू होने पर इस मुद्दे को पूरी तत्परता तथा जोर शोर से समाजवादी पार्टी उठाएगी ।
उन्होंने कहा कि पिछड़ों दलितों का अपमान समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर अरविंद सिंह ने कहा कि कोरोना की वजह से बहुत ब्यापक नही किया गया, नायब तहसीलदार को उनके दाह संस्कार स्थल पर भेजा गया है।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, चन्द्र जीत यादव,लझिराम वर्मा ,शीतला निषाद, आदि लोग उपस्थित रहे। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट खबरों के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:थाना अध्यक्ष ,स्थानीय पत्रकार ने मिलकर ,पौधे का किया रोपण

Sun Jun 13 , 2021
इंदरगढ़ कन्नौज इंदरगढ़ थाना परिसर में पौधे का रोपण किया गया l एकता और खुशहाली को लेकर परिसर में पौधा लगाया गया l थाना प्रभारी राजकुमार सिंह स्थानीय पत्रकार व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ पौधे का रोपण किया l जीवन बचाओ वृक्ष लगाओ अभियान के तहत थाना परिसर में […]

You May Like

advertisement