मेहनगर आज़मगढ:टूटकर गिरे विद्मुत तार के जद में आने से युवक की मौत, विभागीय लापरवाही से गांव में आक्रोश


मेंहनगर(आजमगढ़) स्थानीय तहसील क्षेत्र के कम्हरिया गांव में सोमवार सुबह खेत की जुताई कराने के लिए जा रहे युवक की ग्यारह हजार बोल्ट के टूटे तार के जद में आने से मौत ।गांव में कोहराम, बिजली विभाग के लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश।
कम्हरिया गांव थाना क्षेत्र तरवां के निवासी संन्दिप सिंह उर्फ सिंटू उम्र 33 वर्ष पुत्र स्व०अशोक सिंह सुबह लगभग 7:00बजे धान की रोपाई के लिए गांव के दक्षिणी भाग में खेत जोतवाने जा रहे थे।गांव के बाहर से गुजरे ग्यारह हजार बोल्टेज का विद्मुत तार जो पहले से ही टूटकर रास्ते पर पड़ा था और करेंट प्रवाहित हो रहा था जिसके स्पर्श में आते ही सिंटू झुलस गया।जबतक ग्रामीण सब-स्टेशन कम्हरिया को सूचना देकर लाईन कटवाते तबतक सिंटू 80% झुलस गए थे और ईलाज के लिए खरिहानी बाजार स्थित निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया ,जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल ले जाने की बात की और जाते समय रास्ते में ही सिंटू ने दम तोड़ दिया।मौत की सूचना से परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया।स्थानीय पुलिस सूचना के बाद मौके पर पंहुची और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।उधर विद्मुत विभाग की लापरवाही से गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय विद्मुत सब-स्टेशन कम्हरिया के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दिया ,और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
मृतक संन्दिप सिंह की माता स्व० चम्पा पत्नी अशोक की मौत 15दिन पहले ही हुई है, जिनकी तेंरहवीं अभी 10 जुलाई को हुई थी।मृतक अपने 6 भाईयों में दूसरे नंबर पर था और घर रहकर खेती के साथ सस्ते गल्ले की दुकान चलाता था।मृतक के पास एक पांच साल की बच्ची मैजिक है।पत्नी खूशबू अचानक पति की मौत से सदमे मे है,और रोते रोते बेहोश हो जा रही है।गांव में पन्द्रह दिन के अंदर मां और बेटे की मौत को लेकर हर तरफ चर्चा के साथ विद्मुत विभाग की लापरवाही और जर्जर तार और खंम्भे के कारण आज हुई घटना से आक्रोश व्याप्त है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:एक ही घर में ब्याही दो सगी बहने हुई दहेज उत्पीड़न की शिकार, योगी जी आपके थाने में एक बार फिर नहीं लिखा गया FIR

Mon Jul 12 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट थानाध्यक्ष महाराजगंज गजानन्द चौबे ने पत्रकार के पूछने पर कहा कि आप क्यों हो रहे हैं परेशान, समय आने पर हो जाएगा FIR अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि अतरौलिया निवासी हरिलाल सोनी की पुत्री सुमन सोनी की शादी वरुण सोनी के साथ दिनांक 21 नवंबर 2015 […]

You May Like

Breaking News

advertisement