कन्नौज:जेईई मेन्स में जे०पी०एस० के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन

जेईई मेन्स में जे०पी०एस० के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन

कन्नौज संवाददाता Siddharth Gupta
कन्नौज । शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान ‘जागरण पब्लिक स्कूल कन्नौज’ के 6 छात्रों ने जेईई मेन्स के प्रथम सोपान पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया। इस राष्ट्रीय स्तर परीक्षा ‘’जेईई मेन्स’’ में रचित सक्सेना, सुजीत कुमार पाल, नितिन यादव, अपर्णा दुबे, मनन कुशवाहा एवं सूर्यांश कुदेशिया ने सफलता का परचम फहराया। स्कूल के प्रबन्धक अवधेश कुमार मिश्रा (वीरू मिश्रा) ने बच्चों को जेईई मेन्स में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निष्ठा, लगन एवं अनुशासन सफलता का पथ प्रशस्त करते हैं। बच्चों की कड़ी मेहनत इस परीक्षा का शानदार परिणाम है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ० संजय शुक्ला ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा सफलता के चरम लक्ष्य पर अग्रसर होने के लिए हमें छोटे-छोटे सोपानों पर सफलता को आश्वस्त करना होता है। सफलता प्राप्त करना तो बहुत आसान होता है, पर उस सफलता को कायम रखना कठिन होता है। बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक उज्जवल कीर्तिमान स्थापित किया है और एक उदाहरण बनकर जनपद का नेतृत्व किया है। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की हम सराहना करते हैं और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त ,सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Fri Sep 17 , 2021
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त ,सड़कों पर पसरा सन्नाटा संवाददाता दिव्या बाजपेईकन्नौज । जनपद के उमर्दा क्षेत्र में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त है । वहीं सड़क मार्ग पर सन्नाटा पसरा है । तेज हवाओं के साथ साथ बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही […]

You May Like

advertisement