आज़मगढ़:कोविड अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन

तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ बता दें कि अतरौलिया स्थित 100सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय में शनिवार को विधान परिषद सदस्य व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात लगे ऑक्सीजन प्लांट के उपलब्धियों के बारे में मेसो फाउंडेशन डायरेक्टर अशीम मिश्रा तथा आशुतोष कुमार से जानकारी हासिल की ।इसी क्रम कोविड-एल 2 अस्पताल के सभी वार्डो तथा कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरा आदि का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की ।बता दें कि क्लीन मैक्स के द्वारा लगभग लगभग 1करोड़ 25 लाख रुपए लागत का ऑक्सीजन प्लांट 100 सैया कोविड- एल 2 अस्पताल को डोनेट किया गया,जिसकी क्षमता 500 लीटर /मिनट की है। जिसका शनिवार उद्घाटन कर ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई चालू कर दी गई। इस मौके पर विजय बहादुर पाठक ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लगातार प्रयास से ही इस महामारी में जनता और प्रशासन का सहयोग मिलता रहा। जनता की जो जरूरत की चीजें थी उनकी सतर्कता को लेकर अधिकारी और कर्मचारी भी सतर्क रहें। उनकी सतर्कता तथा जिलाधिकारी और कमिश्नर के के प्रयास की वजह से ही आज यहां ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हुआ और बहुत कम समय में ही जनता को यह सुविधाएं मिली। इस मौके पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र प्रताप सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके मिश्रा ,उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह, तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला,भाजपा नेता जयनाथ सिंह, रमाकांत मिश्रा ,नीरज तिवारी, जितेंद्र सिंह गुड्डू, संतोष यादव, संजीत तिवारी सुनील पांडे,स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर के के झा ,डॉक्टर गोविंद गुप्ता, हमीर सिंह ,अली हसन, प्रदीप सिंह, संतोष वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:जीने के जज्बे ने 65 साल की उम्र में भी कोरोनावायरस को दी मात, आठ दिनों तक जिंदगी और मौत की संघर्ष के बीच बादाम ने कोरोना को हराया

Sat Jun 12 , 2021
तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील संरक्षक सीताराम यादव की पत्नी बादामा देवी 8 दिन की संघर्ष के बाद कोरोनावायरस को हराने में सफल हुई ।बादामा देवी को 4 जून से ही सांस फूलने की शिकायत हुई बिना समय गवाएं ही कोविड-19 का […]

You May Like

advertisement