प.जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना अन्तर्गत दस्तावेज का परीक्षण 27 को

जांजगीर-चाम्पा 26 जून 2022/ पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण / जांच कर काऊसिलिंग की कार्यवाही जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा किया जाना है। जिले के चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण / जांच एव काऊसिलिंग कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जांजगीर में 27 जून 2022. दिन सोमवार को समय 11:30 बजे से किया जाना है।

अतः निर्धारित तिथि एवं समय में मेरिट सूची के आधार पर जिले में निर्धारित सीट (अनुसूचित जाति 05 व अनुसूचित जनजाति -02) अनुसार विद्यार्थियों को काउंसिलिंग हेतु अपने आवश्यक दस्तावेजों (स्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शपथ / सहमति पत्र, कक्षा 5वीं की अंकसूची व अपना एक पहचान पत्र तथा 2 पासपोर्ट साईज (फोटो) की मूलप्रति एवं छायाप्रति सहित अपने पालक के साथ कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जांजगीर चांपा में उपस्थित होना है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क लगाकर आना अनिवार्य है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राहुल जिंदाबाद, राहुल वेलकम, राहुल....

Sun Jun 26 , 2022
*स्वस्थ होकर राहुल अपना गृहग्राम पिहरीद लौटा* *ग्रामीणों ने किया स्वागत,लगाए नारे* जांजगीर-चाम्पा 26 जून 2022/ राहुल जिंदाबाद, राहुल वेलकम…हमर राहुल बेटा, मोर दुलरवा…। कुछ ऐसे ही नारों के बीच ग्राम पिहरीद में राहुल को देखने और स्वागत करने गांव का हुजूम उमड़ पड़ा। गांव के बच्चे, महिलाएं, पुरूष, बुजुर्ग […]

You May Like

Breaking News

advertisement