बिहार:कसबा व जलालगढ़ प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने जगदंबा राइस मिल के मनमानी के खिलाफ जिला सहकारिता पदाधिकारी को सौंपा आवेदन

कसबा व जलालगढ़ प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने जगदंबा राइस मिल के मनमानी के खिलाफ जिला सहकारिता पदाधिकारी को सौंपा आवेदन

संवाददाता विक्रम कुमार

,कसबा(पूर्णिया)-:पूर्णिया जिले के कसबा तथा जलालगढ़ प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने शुक्रवार को प्रखंड सहकारिता कार्यालय कसबा के परिसर में जगदंबा राइस मिल के मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है। कसबा प्रखंड के घोडदौड़ पैक्स चेयरमैन रत्नेश कुमार, मोहनी पैक्स चेयरमैन शशि मोहन यादव, सब्दलपुर पैक्स चेयरमैन प्रदीप महलदार, संझेली पैक्स चेयरमैन मो महबूब आलम, लागन भामरा पैक्स चेयरमैन मो जफर, सधुबैली पैक्स चेयरमैन मो मतिन, जलालगढ़ के पैक्स चेयरमैन मनोज यादव सहित कई पैक्स चेयरमैन ने बताया कि सरकार द्वारा पहले पैक्स को आरवा चावल के लिए मिल में टेकिंग कि गई थी। फिर 15 दिसंबर को जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया जिले के 71 पैक्स को उसना चावल के लिए जगदंबा राइस मिल में टैग किया गया। अब जगदंबा राइस मिल द्वारा प्रत्येक एक क्विंटल धान में अतिरिक्त 5 किलोग्राम धान की मांग की जा रही है। साथ ही 21 हजार रूपए परिवहन शुल्क तथा 11 हजार रूपए चालव कुटाई शुक्ल कि नाजायज मांग की जा रही है। इनके अलावे धान में नमी कि मात्रा 17 प्रतिशत रहेगी तो प्रत्येक एक क्विंटल धान में 1 किलो अतिरिक्त धान की मांग की गई है। इतना ही नहीं अगर धान का किस्म लंबा होगा तो प्रत्येक 1 क्विंटल धान में 10 किलोग्राम अतिरिक्त धान देना होगा। जगदंबा राइस मिल के इन मांगों को लेकर पैक्स अध्यक्षों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। सभी पैक्स अध्यक्षों ने इस मामले को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन लिखकर जगदंबा राइस मिल के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वही कसबा के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ललन कुमार मंडल ने बताया कि उन्हें पैक्स चेयरमैनों द्वारा लिखित जानकारी दी गई है। जिनकी वह अपने स्तर से जांच कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कसबा पुलिस ने कजरा बेतौना गांव मे छापेमारी कर 10 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

Fri Dec 17 , 2021
कसबा पुलिस ने कजरा बेतौना गांव मे छापेमारी कर 10 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल संवाददाता विक्रम कुमार समकालीन अभियान के तहत् कसबा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कजरा बेतौना गांव में छापामारी कर 10 […]

You May Like

Breaking News

advertisement