मेंहनगर के जाफरपुर क्रय केंद्र पर तेज गति से हो रही है धान की खरीद

मेंहनगर के जाफरपुर क्रय केंद्र पर तेज गति से हो रही है धान की खरीद।

स्थानीय तहसील मेहनगर के जाफरपुर गांव में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी विरेन्द्र सिंह द्वारा किसानों से सरकार की मंशा के अनुरूप डस्टर लगाकर सफाई करके ही सूखा धान प्रतिदिन 300 क्विंटल धान खरीद की जा रही है, विपणन अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह ने बताया कि किसान बन्धू अपना धान सफाई करके पूरी तरह से सूखाकर लाएं, वहीं पर किसानों से भी बात करने पर अंजनी सिंह, सूबेदार सिंह, राजेंद्र सिंह , सन्त कुमार, महेंद्र, आदि किसानों से बात करने पर बताया कि केन्द्र प्रभारी हमेशा केन्द्र पर ही मिलते हैं इनका व्यवहार बहुत ही अच्छा है इनसे किसानों को कोई भी शिकायत नहीं है। और किसी भी किसानों से धान की कटौती नहीं होती है, बिचौलियों से धान की खरीद नहीं की जाती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेंहनगर के ग्राम हरदासपुर के गाटा संख्या 104 रकबा 170 में बिना पैमाइस के हो रहा पानी के सोखता का निर्माण

Wed Dec 28 , 2022
मेंहनगर के ग्राम हरदासपुर के गाटा संख्या 104 रकबा 170 में बिना पैमाइस के हो रहा पानी के सोखता का निर्माण। हथौड़ी गांव के रहने वाले bdc ऊसा पति धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हरदासपुर के गाटा संख्या 104 रकबा 170 में खलिहान की भूमि है जिसमें बिना पैमाइश किए […]

You May Like

Breaking News

advertisement