जौनपुर:रेलवे ट्रेन के चपेट में आने से एक साथ दो लड़कियों की दर्द नाक मौत


संवाददाता = श्याम बहादुर यादव
जौनपुर-जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के उचौरा गांव के समीप ट्रेन से कटकर दो अज्ञात युवतियों की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर 2 बजे के आसपास की हैं। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अज्ञात की जानकारी में जुट गई है। घटना के समीप रेलवे लाइन पर चढ़ने के दौरान सूट पहनी एक 20 वर्षीय तथा दूसरी करीब 25 वर्षीय युवती ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पहुँच शव को कब्जे में लेते हुए पटरी से हटवाया। फिलहाल पुलिस शव के शिनाख्त में लगी हुई है।बता दें कि जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के उचौरा गांव के समीप वाराणसी-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर लखौवा रेलवे क्रॉसिंग के पहले उचौरा गांव है। जहां दोपहर में गांव के किसी युवक ने दो लड़कियों का शव देखकर शोर मचाया। जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गए।लोगों ने देखा कि एक लड़की की उम्र 20 साल के आसपास आंकी जा रही है, जिसका पैर कटा था। इसके अलावा 25 साल की दूसरी लड़की का सिर कटा हुआ था। वहीं, सूचना पर पहुंची बक्शा थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं, घटना के कारण को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:मुख्यमंत्री ने सुनी आम जन सहित विभिन्न संगठनों की समस्याएं

Sun Jul 25 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने तीन दिवसीय उधम सिंह नगर भ्रमण के दौरान रविवार को खटीमा स्थित फाइबर अतिथि गृह में जन समस्या निवारण कार्यक्रम में आम जनता से सीधे संवाद किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सामाजिक, धार्मिक, बार एशोसिएशन, उद्योग बन्धु, पार्टी कार्यकर्ता, किसान, […]

You May Like

Breaking News

advertisement