दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : बरेली के प्रसिद्ध युवा चित्रकार एवं चित्रकार संघबरेली के सचिव डॉ अजय रघुवंशी को आगामी 15 से 17 नवंबर को अंतरंग कलi सोसाइटी एवं राजस्थान ललित कला अकादमी के द्वारा टोंक राजस्थान मैं आयोजित होने वाले 18 में अंतरराष्ट्रीय कला पर्व में राष्ट्रीय कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।
उपरोक्त जानकारी कला पर्व के संयोजक डॉक्टर हनुमान सिंह करेड़ा द्वारा प्राप्त हुई I चित्रकार डॉ अजय रघुवंशी ने बताया अंतर्राष्ट्रीय कला पर्व में 10 विदेशी कलाकारों के साथ संपूर्ण भारतवर्ष करीब 350 चित्रकार भाग ले रहे हैं सभी चित्रकार तीन दिनों तक अपनी शैली, तकनीक के द्वारा विभिन्न माध्यमों से अपनी अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए नवीन पेंटिंग का सृजन करेंगेI इसके साथ ही भारत के प्रसिद्ध चित्रकार जगदीश स्वामीनाथन के शिष्य विवेक तांबे भोपाल, मध्य प्रदेश , डॉ अजय रघुवंशी , उत्तर प्रदेश, अश्वनी कुमार पृथ्वी वास दिल्ली, प्रसिद्ध चित्रकार मल्लिकार्जुन बागली कर्नाटक, डॉ रोहित शर्मा लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय,पंजाब I विक्रम पाणिग्रही , उड़ीसा रसिकलाल लाल , गुजरात , सोना शर्मा पुणे, डॉक्टर मीनi बायi,डॉ राजेंद्र प्रसाद ,राजस्थान विश्वविद्यालय, सभी चित्रकारों को राष्ट्रीय कला रत्न 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।